ETV Bharat / state

15 साल के 'लालू राज' में सिर्फ बात बनाया गया, हमने काम किया : नंदकिशोर यादव

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने विपक्ष पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि जनता 15 साल बनाम 15 साल का फर्क साफ देख रही है.

नंदकिशोर यादव
नंदकिशोर यादव
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:37 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए इस बार 15 साल बनाम 15 साल के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा. बीजेपी के मंत्री लगातार मीडिया को 15 साल बनाम 15 साल की जानकारी दे रहे हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सड़क और पुल के क्षेत्र में जो निर्माण कार्य बिहार में हुए हैं, पिछले 15 साल के मुकाबले एनडीए के 15 साल में फर्क साफ है. हम लोगों को मौका मिला, तो विकास के कार्य किए. लेकिन आरजेडी को 15 साल का मौका मिला, बात बनाने में लगे रहे.

नंदकिशोर यादव ने कहा कि 1950 से लेकर 2005 तक बिहार की प्रमुख नदियों पर केवल 16 पुल बनाए गए थे. 2005 से 2020 तक इन्हीं छह नदियों पर हमने 25 पुल बनाकर जनता को समर्पित कर दिया. 14 पुल पर काम चल रहा है और दो पुल का टेंडर हुआ है. 5 और प्रस्तावित है. 46 पुल अगले 3 साल में बनकर इन नदियों पर तैयार हो जाएंगे. सड़क निर्माण की बात करें, तो 2005 तक 17 हजार किलोमीटर सड़क थी. लेकिन आज 5600 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें बनाकर जनता को समर्पित की जा चुकी है.

पेश है रिपोर्ट

'जनता फर्क साफ साफ देख रही है'

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 54 हजार करोड़ पथ निर्माण क्षेत्र में ही मिला है और तेजी से काम चल रहा है. हम लोगों को सरकार चलाने का मौका मिला, तो काम करके दिखाया, पहले 6 घंटे का लक्ष्य किसी भी सुदूर क्षेत्र से पटना पहुंचने का रखा था, उसे पूरा किया और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं. जनता फर्क साफ साफ देख रही है. कौन काम करने वाला है और कौन बात बनाने वाला है. मंत्री ने कहा कि जब विपक्ष को सरकार चलाने का मौका मिलता है, तो लूटने का काम करते हैं और जब भी विपक्ष में जाते हैं, तो सिर्फ आरोप लगाने का काम करते हैं.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए इस बार 15 साल बनाम 15 साल के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा. बीजेपी के मंत्री लगातार मीडिया को 15 साल बनाम 15 साल की जानकारी दे रहे हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सड़क और पुल के क्षेत्र में जो निर्माण कार्य बिहार में हुए हैं, पिछले 15 साल के मुकाबले एनडीए के 15 साल में फर्क साफ है. हम लोगों को मौका मिला, तो विकास के कार्य किए. लेकिन आरजेडी को 15 साल का मौका मिला, बात बनाने में लगे रहे.

नंदकिशोर यादव ने कहा कि 1950 से लेकर 2005 तक बिहार की प्रमुख नदियों पर केवल 16 पुल बनाए गए थे. 2005 से 2020 तक इन्हीं छह नदियों पर हमने 25 पुल बनाकर जनता को समर्पित कर दिया. 14 पुल पर काम चल रहा है और दो पुल का टेंडर हुआ है. 5 और प्रस्तावित है. 46 पुल अगले 3 साल में बनकर इन नदियों पर तैयार हो जाएंगे. सड़क निर्माण की बात करें, तो 2005 तक 17 हजार किलोमीटर सड़क थी. लेकिन आज 5600 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें बनाकर जनता को समर्पित की जा चुकी है.

पेश है रिपोर्ट

'जनता फर्क साफ साफ देख रही है'

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 54 हजार करोड़ पथ निर्माण क्षेत्र में ही मिला है और तेजी से काम चल रहा है. हम लोगों को सरकार चलाने का मौका मिला, तो काम करके दिखाया, पहले 6 घंटे का लक्ष्य किसी भी सुदूर क्षेत्र से पटना पहुंचने का रखा था, उसे पूरा किया और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं. जनता फर्क साफ साफ देख रही है. कौन काम करने वाला है और कौन बात बनाने वाला है. मंत्री ने कहा कि जब विपक्ष को सरकार चलाने का मौका मिलता है, तो लूटने का काम करते हैं और जब भी विपक्ष में जाते हैं, तो सिर्फ आरोप लगाने का काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.