पटनाः लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह अलर्ट नजर आ रही है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि मजदूरों के स्किल के आधार पर रोजगार दिया जाएगा. साथ ही पथ निर्माण के दौरान मशीनों का उपयोग कम करके मजदूरों से काम लिया जाएगा.
स्किल के आधार पर सूची
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को मजदूरों के स्किल के आधार पर सूची बनाने का निर्देश दिया है. अब ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में मजदूरों की मदद ली जाएगी. हाईवे निर्माण में मजदूरों की उपयोगिता थोड़ी कम होगी.
आगामी विधानसभा चुनाव
नंदकिशोर यादव ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के 90 से 100 लोगों से प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर उनकी समस्याओं का निष्पादन कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लॉकडाउन के दौरान डिजिटल तरीके से कराने को लेकर उन्होंने कहा कि आयोग के फैसले के अनुसार चुनाव होंगे.
'छवि चमकाने में लगा विपक्ष'
वहीं, विपक्ष की तरफ से हो रहे हमले को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस-आरजेडी अभी भी अपनी छवि चमकाने में लगी है. महामारी के इस दौर में विपक्ष कहीं भी लोगों की मदद करता नहीं दिख रहा है.