पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है. बीजेपी मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों का जीवन बचाने के लिए यह फैसला लिया है. खुद प्रधानमंत्री ने कहा कि फैसला कठिन है. लेकिन कोरोना को हराने के लिए यह फैसला जरूरी था. भजपा नेता ने बताया कि आर्थिक क्षेत्र में नुकसान तो होगा. लेकिन जान है तभी जहान है.
'सरकार के निर्देशों का पालन करें लोग'
पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के वरीय नेता नंदकिशोर यादव ने प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले जो 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था. उससे कोरोना को रोकने में जबरदस्त सफलता मिली है. नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 7 बातों का जिक्र किया है. वो भी काफी अहम है.
'जीवन रक्षा के लिए यह फैसला जरूरी'
नंदकिशोर यादव ने कहा कि लॉकडाउन से गरीबों के साथ-साथ पूरे देशवासियों की परेशानी बढ़ेगी. लेकिन जीवन रक्षा के लिए यह फैसला जरूरी था. नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों की हर संभव मदद करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पूरे देश में आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा. बिहार पर भी इसका असर पड़ना स्वभाविक है. भाजपा नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री 20 अप्रैल के बाद कुछ क्षेत्रों में छूट देने की बात कही है. इसलिए लोग धैर्य के साथ सरकारी निर्देशों का पालन करे.