पटना: जेडीयू से प्रशांत किशोर को बर्खास्त करने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने प्रशांत किशोर पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा कि ' अपने कद का सही अनुमान लगाये बिना पार्टी के सिद्धांत और विचारों के प्रतिकूल बयानबाजी करने वालों का वही हश्र होता है, जो प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का हुआ हैं. दूसरे बड़बोले नेता इससे सबक लें.
दरअसल, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कई दिनों से पार्टी के खिलाफ में बयानबाजी कर रहे थे. इसको लेकर एनडीए के कई नेताओं ने नाराजगी जताई थी. बीतें दिनों सीएम नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच खींचतान के बाद जेडीयू ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
-
अपने कद का सही अनुमान लगाये बिना पार्टी के सिद्धांत और विचारों के प्रतिकूल बयानबाज़ी करने वालों का वही हश्र होता है, जो @PrashantKishor और पवन वर्मा का हुआ। दूसरे बड़बोले नेता इससे सबक लें।#Bihar #India @News18Bihar @ZeeBiharNews @KashishBihar @ANI @PTI_News
— Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) January 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अपने कद का सही अनुमान लगाये बिना पार्टी के सिद्धांत और विचारों के प्रतिकूल बयानबाज़ी करने वालों का वही हश्र होता है, जो @PrashantKishor और पवन वर्मा का हुआ। दूसरे बड़बोले नेता इससे सबक लें।#Bihar #India @News18Bihar @ZeeBiharNews @KashishBihar @ANI @PTI_News
— Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) January 29, 2020अपने कद का सही अनुमान लगाये बिना पार्टी के सिद्धांत और विचारों के प्रतिकूल बयानबाज़ी करने वालों का वही हश्र होता है, जो @PrashantKishor और पवन वर्मा का हुआ। दूसरे बड़बोले नेता इससे सबक लें।#Bihar #India @News18Bihar @ZeeBiharNews @KashishBihar @ANI @PTI_News
— Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) January 29, 2020
ये भी पढ़ें:- CM नीतीश के खिलाफ बोलना PK और पवन वर्मा को पड़ा महंगा, पार्टी से हुए निष्कासित
सीएम की पीके को नसीहत
बता दें कि प्रशांत किशोर लगातार पार्टी के फैसले और नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे थे. नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा था कि जो जहां जाना चाहते हैं चले जाएं. अगर पार्टी में रहना है तो पार्टी के नियमों और विचारधारा को मानना होगा. साथ ही सीएम नीतीश ने ये भी कहा था कि अमित शाह के कहने पर ही उन्होंने प्रशांत किशोर को पार्टी में जगह दी थी.
सीएम नीतीश को बताया झूठा
सीएम नीतीश के बयान के बाद भी प्रशांत किशोर शांत नहीं हुए और ट्वीट कर नीतीश कुमार को ही झूठा बता दिया. ऐसे में जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने बुधवार को दिल्ली से पत्र जारी कर प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए पार्टी के सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया. केसी त्यागी ने लेटर जारी करते हुए यह भी कहा है कि नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी में बहुत सम्मान दिया. लेकिन वो दोनों पार्टी के अनुशासन और वफादारी के खिलाफ काम करते रहे.
ये भी पढ़ें:-बाहर निकालने पर CM नीतीश को धन्यवाद देते हुए बोले PK- कुर्सी पर बने रहने के लिए मेरी शुभकामनाएं
पार्टी से बाहर हुए पीके और पवन
जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बोलना प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को महंगा पड़ गया. पार्टी ने अनुशासनहीनता का मामला बताते हुए दोनों को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता और पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया. पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने दिल्ली से निलंबन का पत्र जारी किया है.