ETV Bharat / state

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति को मिला PU के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार, 2 मई से संभालेंगे काम - नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी

राज्यपाल फागू चौहान ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एचएन प्रसाद को पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति का भी प्रभार दिया है. उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को शिक्षकों के वेतन के नियमित भुगतान और अन्य व्ययों के लिए यूनिवर्सिटी में कारगर व्यवस्था जल्द से जल्द लागू करने का निर्देश दिया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 6:51 PM IST

पटना: राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एचएन प्रसाद को पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति का भी प्रभार दिया है.पटना विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 और बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की सुसंगत धाराओं में निहित अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल ने ये फैसला किया.

बता दें कि इसके अलावा पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति का भी प्रभार दिया गया है. दोनों नवनियुक्त कुलपति 2 मई से अपने मूल पद दायित्वों के अतिरिक्त संबंधित विश्वविद्यालयों के कुलपति पद के दायित्व का भी कार्यभार संभालेंगे. इसको लेकर राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

राज्यपाल ने दिया निर्देश
राज्यपाल फागू चौहान ने इसके साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को शिक्षकों के वेतन के नियमित भुगतान और अन्य व्ययों के लिए विश्वविद्यालयों में कारगर व्यवस्था जल्द से जल्द लागू करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति ने अपने निर्देश में कहा है कि...

विश्वविद्यालयों में सभी शिक्षकों और कर्मियों के वेतन भुगतान के साथ अन्य व्यय के लिए आवश्यक व्यवस्था जरूरी रूप से जल्द सुनिश्चित की जाए. शिक्षा विभाग को तथ्य संबंधी व्यय विवरण और उपयोगिता प्रमाण पत्र भी समय से भेजा जाए, ताकि आगामी आवंटन में कोई असुविधा न हो. राज्यपाल ने लॉकडाउन को देखते हुए ये निर्देश जारी किया है.

पटना: राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एचएन प्रसाद को पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति का भी प्रभार दिया है.पटना विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 और बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की सुसंगत धाराओं में निहित अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल ने ये फैसला किया.

बता दें कि इसके अलावा पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति का भी प्रभार दिया गया है. दोनों नवनियुक्त कुलपति 2 मई से अपने मूल पद दायित्वों के अतिरिक्त संबंधित विश्वविद्यालयों के कुलपति पद के दायित्व का भी कार्यभार संभालेंगे. इसको लेकर राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

राज्यपाल ने दिया निर्देश
राज्यपाल फागू चौहान ने इसके साथ ही सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को शिक्षकों के वेतन के नियमित भुगतान और अन्य व्ययों के लिए विश्वविद्यालयों में कारगर व्यवस्था जल्द से जल्द लागू करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति ने अपने निर्देश में कहा है कि...

विश्वविद्यालयों में सभी शिक्षकों और कर्मियों के वेतन भुगतान के साथ अन्य व्यय के लिए आवश्यक व्यवस्था जरूरी रूप से जल्द सुनिश्चित की जाए. शिक्षा विभाग को तथ्य संबंधी व्यय विवरण और उपयोगिता प्रमाण पत्र भी समय से भेजा जाए, ताकि आगामी आवंटन में कोई असुविधा न हो. राज्यपाल ने लॉकडाउन को देखते हुए ये निर्देश जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.