ETV Bharat / state

पटना को मिला एक और थाना, नदवां थाना बनने से 80 हजार लोगों को होगा फायदा, 40 साल का इंतजार खत्म - पटना के 80 हजार लोगों को होगा फायदा

Nadwan Police Station In Patna: पटना के धनरूआ प्रखंड के नदवां पंचायत में अब थाना बनने जा रहा है. इस खबर के बाद से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. जिले में नदवां थाना बनने से 35 गांव के करीब 80 हजार लोगों को इसका फायदा होगा.

Nadwan Police Station In Patna
पटना में नदवां थाना बनने से 80 हजार लोगों को होगा फायदा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 6:05 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां धनरूआ प्रखंड के नदवां पंचायत में नदवां थाना बनने जा रहा है. ग्रामीणों को इस थाने के लिए 40 साल का इंतजार करना पड़ा था. ऐसे में थाना बनने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें कि नदवां थाना बनने से 35 गांव के तकरीबन 80 हजार लोगों को इसका फायदा होगा.

समय पर नहीं मिल रहा था न्याय: दरअसल नदवां पंचायत के मुखिया शंकर कुमार सिंह ने कहा कि नदवां पंचायत धनरूआ थाना क्षेत्र में पड़ता है. लेकिन नदवां से धनरूआ थाना जाने के लिए दो रास्ते हैं. एक रास्ते से 18 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं दूसरे रास्ते से 17 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में दूरी होने के कारण गांव में होने वाले अपराध की सूचना देने के लिए कोई थाना तक नहीं पहुंच पाता है. लोगों को समय पर न्याय भी नहीं मिल पाता है.

नदवां थाना बनाने की हरी झंडी: ऐसे में इसको लेकर लगातार सरकार से नदवां पंचायत में थाना बनाने की मांग की जा रही थी. अब जाकर इसका रास्ता साफ हुआ है. लगातार इसकी जांच और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने नदवां थाना बनाने की हरी झंडी दे दी है. पुलिस मुख्यालय के भी जांच और निरीक्षण की गई थी. नदवा थाना बनने से न केवल नदवां पंचायत बल्कि चारों ओर के तकरीबन 7 पंचायत के लोगों को फायदा होगा. थाने के लिए एक लंबे अरसे से इंतजार हो रहा था. ऐसे में इसके लिए मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का आभार है.

"नदवां में थाना बनने से सोनमई पंचायत के 20 गांव, बौरही पंचायत के 18 गांव, पथहरहट पंचायत के 20 गांव, कोसुत पंचायत के 17 गांव के ग्रामीणों को इसका फायदा होगा. जिससे करीब 80 हजार से अधिक लोगों को इसका फायदा मिलेगा." - शंकर कुमार सिंह, मुखिया, नदवां पंचायत, धनरूआ.

इसे भी पढ़े- 25 सालों से किराये के जर्जर मकान में चल रहा स्वास्थ्य केंद्र, लोगों में नाराजगी

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां धनरूआ प्रखंड के नदवां पंचायत में नदवां थाना बनने जा रहा है. ग्रामीणों को इस थाने के लिए 40 साल का इंतजार करना पड़ा था. ऐसे में थाना बनने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें कि नदवां थाना बनने से 35 गांव के तकरीबन 80 हजार लोगों को इसका फायदा होगा.

समय पर नहीं मिल रहा था न्याय: दरअसल नदवां पंचायत के मुखिया शंकर कुमार सिंह ने कहा कि नदवां पंचायत धनरूआ थाना क्षेत्र में पड़ता है. लेकिन नदवां से धनरूआ थाना जाने के लिए दो रास्ते हैं. एक रास्ते से 18 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं दूसरे रास्ते से 17 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में दूरी होने के कारण गांव में होने वाले अपराध की सूचना देने के लिए कोई थाना तक नहीं पहुंच पाता है. लोगों को समय पर न्याय भी नहीं मिल पाता है.

नदवां थाना बनाने की हरी झंडी: ऐसे में इसको लेकर लगातार सरकार से नदवां पंचायत में थाना बनाने की मांग की जा रही थी. अब जाकर इसका रास्ता साफ हुआ है. लगातार इसकी जांच और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने नदवां थाना बनाने की हरी झंडी दे दी है. पुलिस मुख्यालय के भी जांच और निरीक्षण की गई थी. नदवा थाना बनने से न केवल नदवां पंचायत बल्कि चारों ओर के तकरीबन 7 पंचायत के लोगों को फायदा होगा. थाने के लिए एक लंबे अरसे से इंतजार हो रहा था. ऐसे में इसके लिए मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का आभार है.

"नदवां में थाना बनने से सोनमई पंचायत के 20 गांव, बौरही पंचायत के 18 गांव, पथहरहट पंचायत के 20 गांव, कोसुत पंचायत के 17 गांव के ग्रामीणों को इसका फायदा होगा. जिससे करीब 80 हजार से अधिक लोगों को इसका फायदा मिलेगा." - शंकर कुमार सिंह, मुखिया, नदवां पंचायत, धनरूआ.

इसे भी पढ़े- 25 सालों से किराये के जर्जर मकान में चल रहा स्वास्थ्य केंद्र, लोगों में नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.