पटना: 'बिहार के लेनिन' के नाम से मशहूर अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती 2 फरवरी को है. ऐसे में जगदेव प्रसाद के पुत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, राष्ट्रीय शोषित समाज दल के बैनर तले इसे शताब्दी जयंती समारोह के रूप में मना रहे हैं. इसके तहत 2 फरवरी से कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे और 28 फरवरी को पटना के टी-प्वाइंट मैदान में शताब्दी जयंती समारोह का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: RJD मनाएगा शहीद जगदेव प्रसाद का शताब्दी जन्म दिवस समारोह, बापू सभागार में 2 फरवरी को आयोजन
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदी भाषी क्षेत्रों में दलितों और शोषितों को राजनीति की मुख्यधारा में लाने का काम उनके पिता जगदेव प्रसाद ने किया था. उनकी विचारधारा की वजह से ही उन्हें 'भारत का लेनिन' के नाम से जाना गया. उनके ही प्रयासों का फल रहा कि हिंदी भाषी क्षेत्रों में लालू यादव, नीतीश कुमार, मुलायम सिंह और मायावती जैसे पिछड़े समुदाय के नेता मुख्यमंत्री बने.
उन्होंने कहा कि उनके पिता जगदेव प्रसाद ने नारा दिया था कि, '100 में 90 शोषित हैं और 90 भाग हमारा है', नागमणि ने कहा कि उनके पिता समाज के पिछड़े तबके के बहुत बड़े नेता थे, ऐसे में इस बार उनकी 100वीं जयंती है और इसे वह शताब्दी जयंती समारोह के रूप में पूरे प्रदेश भर में मना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बोले नागमणि- 'UP में हो रहे 'खेला' में मेरा हाथ, वहां JDU की सभी सीटों पर होगी जमानत जब्त'
नागमणि ने बताया कि शताब्दी जयंती समारोह की शुरुआत 2 फरवरी को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती के मौके पर पटना के जगदेव पथ से की जाएगी और 28 फरवरी तक पूरे प्रदेश भर में जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत वह 27 फरवरी तक प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगे और फिर 28 फरवरी को पटना के टी-प्वाइंट मैदान में बिहार झारखंड लेवल पर एक भव्य सभा का आयोजन करेंगे और शताब्दी जयंती समारोह का समापन होगा. इस दौरान जगदेव प्रसाद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने CM नीतीश कुमार पर लगाया आरोप, कहा- घर-घर होती है शराब की डिलीवरी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP