ETV Bharat / state

बंगाल से दिल्ली जा रहा था 2 करोड़ का सोना, बिहार में जब्त - मीठापुर बस स्टैंड

राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम को सोने की तस्करी को लेकर कुछ इनपुट मिले थे. मामले की पुष्टि होने के बाद विभाग ने एक टीम का गठन कर पटना कस्टम विभाग की मदद से तस्करों को गिरफ्तार किया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:41 PM IST

मुजफ्फरपुर: डीआरआई टीम ने राजधानी पटना के मीठापुर से चार किलो साेने का बिस्कुट जब्त किया. इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस दौरान टीम ने दो तस्करों को धर दबोचा है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों तस्करों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मिल रही जानकारी के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम को सोने की तस्करी को लेकर कुछ इनपुट मिले थे. मामले की पुष्टि होने के बाद विभाग ने एक टीम का गठन कर पटना कस्टम विभाग की मदद से तस्करों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि सोना सिलीगुड़ी से दिल्ली भेजा जा रहा था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गुवाहटी के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
गिरफ्तार दोनों तस्कर असम के गुवाहटी के निवासी हैं. सुरक्षा के लिहाज से डीआरआई ने तस्करों के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी है. दोनों तस्करों ने अपने अंडर गार्मेंट्स में सोने के बिस्किट को छिपाया था. तस्करों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. बाइक के हैंडल से भी सोने के बिस्किट बरामद किये गए हैं.

बरामद सोना
बरामद सोना

इस पूरे मामले पर डीआरआई के अधिकारियों ने कहा कि सोने की यह खेप म्यांमार से आ रही थी. इस खेप को तस्कर दिल्ली पहुंचाने के फिराक में थे. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. तस्करी कांड में जुड़े कई और लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

मुजफ्फरपुर: डीआरआई टीम ने राजधानी पटना के मीठापुर से चार किलो साेने का बिस्कुट जब्त किया. इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस दौरान टीम ने दो तस्करों को धर दबोचा है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों तस्करों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मिल रही जानकारी के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम को सोने की तस्करी को लेकर कुछ इनपुट मिले थे. मामले की पुष्टि होने के बाद विभाग ने एक टीम का गठन कर पटना कस्टम विभाग की मदद से तस्करों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि सोना सिलीगुड़ी से दिल्ली भेजा जा रहा था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गुवाहटी के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
गिरफ्तार दोनों तस्कर असम के गुवाहटी के निवासी हैं. सुरक्षा के लिहाज से डीआरआई ने तस्करों के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी है. दोनों तस्करों ने अपने अंडर गार्मेंट्स में सोने के बिस्किट को छिपाया था. तस्करों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. बाइक के हैंडल से भी सोने के बिस्किट बरामद किये गए हैं.

बरामद सोना
बरामद सोना

इस पूरे मामले पर डीआरआई के अधिकारियों ने कहा कि सोने की यह खेप म्यांमार से आ रही थी. इस खेप को तस्कर दिल्ली पहुंचाने के फिराक में थे. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. तस्करी कांड में जुड़े कई और लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.