पटना: मुस्लिम आरक्षण मोर्चा ने जेडीयू को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर समारोह में मुस्लिम आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज सिद्दीकी ने इसकी घोषणा की. परवेज सिद्दीकी ने नीतीश कुमार में विश्वास जताते हुए अपने सभी समर्थकों को जेडीयू और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील भी की.
मुस्लिम आरक्षण मोर्चा जेडीयू के साथ
बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम आरक्षण मोर्चा ने शुक्रवार को जेडीयू और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है. मोर्चा का पूरे बिहार के 22 जिला में संगठन है और लाखों मुसलमान इस संगठन से जुड़े होने का दावा भी मोर्चा कर रहा है. मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज सिद्दीकी ने नीतीश कुमार में भरोसा जताते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में समर्थन पत्र दिया. मुस्लिम मोर्चा का पहले पप्पू यादव की पार्टी के साथ एलायंस था, लेकिन अब एलायंस से अलग होने की बात भी कही.
परवेज ने जेडीयू को समर्थ देने का फैसला लिया
परवेज सिद्दीकी ने लालू शासनकाल में भागलपुर दंगा में दोषियों को बचाने का आरोप भी लगाया. इस मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पहले फेज में बिहार के लोगों ने सभी 71 सीटों पर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन दिया है और आने वाला 2 फेज इससे भी बेहतर होगा. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बिहार के हक में और अल्पसंख्यकों के हित में मोर्चा ने खुद समर्थन देने का फैसला लिया है. जिसका स्वागत करते हैं.
बिहार में लगातार विभिन्न संगठनों का समर्थन किसी ना किसी दल को मिला है. ऐसे में अल्पसंख्यक मुस्लिम मोर्चा का फैसला खासकर विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के लिए एक बड़ा मददगार बनेगा.