पटना: बिहार में अपराध (Crime In Bihar ) का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन किसी न किसी की हत्या का मामला सामने आते रहता है. ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के सीगोरी थाना क्षेत्र के दोखाड़ा गांव से सामने आया है. जहां प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू से गोदकर हत्या (Youth Murder with knife in love affair) कर दी गयी. युवक की हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. इधर, हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें-बेतिया में कर्ज का पैसा मांगना पड़ा महंगा, लेनदार ने पीट-पीटकर की हत्या
प्रेमिका से मिलने निकले युवक की हत्या: मृतक युवक की पहचान दोखाड़ा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार का पुत्र उत्तम कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उत्तम रविवार की रात अपने घर से प्रेमिका से मिलने के लिए निकला था. सुबह में उत्तम के घर के ही सामने उसकी लाश मिली. आरोप है कि युवक की प्रेमिका के परिवार वाले ने ही उसकी हत्या की है. उत्तम की हत्या के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने पुलिस से हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है.
"कल रात में मेरे छोटे भाई की हत्या गांव में कर दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन कार्रवाई काफी सुस्त है. जिसके कारण हम सभी लोगों ने सड़क जाम किया और प्रशासन से मांग किया है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दे. स्थानीय विधायक को भी कॉल लगाया, लेकिन वह भी अभी तक नहीं पहुंचे हैं. यहां तक कि एसपी, डीएसपी सभी को कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया. मुझे इंसाफ चाहिए. मेरे भाई के कातिलों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे."- गौरव कुमार, मृतक युवक के चचेरे भाई
"प्रथम दृष्टया ये मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. अभी मृतक के परिजन से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करने के बाद ही पूरा कारण स्पष्ट हो पाएगा. सभी जानकारियां मिलने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी करेगी. फिलहाल मृतक के परिजनों के तरफ से कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आज ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है."- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष, सिगोड़ी
ये भी पढ़ें-शाहनवाज हुसैन ने की चितरंजन सिंह से मुलाकात, दो भाइयों की हत्या से दुखी BJP के पूर्व MLA को दी सांत्वना
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP