पटना: रविवार की सुबह सकरैचा में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे 65 साल के रामबचन मांझी उर्फ बचानी मांझी की ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- ललन सिंह ने तेजस्वी से पूछा- किस बिल में छिपकर ट्वीट कर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष?
10 लाख मुआवजे की मांग
मौके पर पहुंची परसा बाजार थाना पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर खरी खोटी सुनाई. घटनास्थल पर भाकपा-माले विधायक गोपाल रविदास ने पहुंच कर 10 लाख मुआवजा और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. हत्या के बाद मृतक के परिवार की मुखिया संतोष कुमार ने तत्काल दस हजार की मदद की. प्रशासनिक अधिकारियों से सरकारी सहायता दिलाने के आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ले गयी.
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत पर तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, मंगल पांडेय का मांगा इस्तीफा
जांच में जुटी पुलिस
दाह संस्कार में जाने के लिए पीड़ित परिवार को स्थानीय मुखिया संतोष कुमार ने वाहन भी उपलब्ध कराया. घटना से इलाके में गुस्से का माहौल बना हुआ है. मृतक के तीन बेटे और सात बेटियां हैं. परसा बाजार थानाध्यक्ष सजंय प्रसाद ने बताया कि आम की रखवाली के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. पुलिस हत्यारों का पता लगाकर जल्द गिरफ्तार करेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.