ETV Bharat / state

पटना: मेयर की अध्यक्षता में नगर निगम की स्टैंडिग कमेटी की बैठक आज

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:46 AM IST

आज नगर निगम की स्टैंडिग कमेटी की बैठक की जाएगी. इस बैठक में कईं मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान बैठक में मेयर सीता साहू भी उपस्थित रहेंगी. इसके साथ ही कईं ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की जानी है.

municipal standing committee meeting organized
बैठक का किया जाएगा आयोजन

पटना: नगर निगम की स्टैंडिग कमेटी की आज बैठक की जाएगी. इस बैठक का आयोजन मौर्यालोक निगम मुख्यालय के सभागार में किया जाना है. वहीं यह बैठक मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में की जानी है. नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों बैठक में शामिल होंगे. इसके साथ ही निगम के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

कमेटी की बैठक
जिले को सौंदर्यीकरण और जलजमाव के साथ अन्य मुद्दे को लेकर नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मेयर की अध्यक्षता में की जाएगी. इसमें कोई ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की जानी है.

इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

  • पटना नगर निगम के माध्यम से मौर्या लोक स्थित व्यवसाय प्रांगण के शेष बचे दुकानों और ट्रांसपोर्ट नगर के शेष बचे भूखंडों को वंचित करने के संबंध में चर्चा.
  • निगम के शेष बचे कर्मचारियों को प्रथम और द्वितीय एसीपी लागू करने के संबंध में चर्चा.
  • कर्मचारियों के लिए अनुकंपा पर नियुक्ति के संबंध में चर्चा.
  • मुख्यालय और प्रमंडल स्तर पर वित्तीय निविदा समिति के गठन के संबंध में चर्चा.
  • शेष बचे वार्डों में कच्ची गली की योजना के लिए वार्ड सभा आयोजन के संबंध में चर्चा.
  • निगम के माध्यम से संचालित सौदागर के रखरखाव और शौचालय निर्माण के संबंध में चर्चा.
  • पटना नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव से संबंधित योजनाओं की सूची और पूर्व विवरण की समीक्षा के संबंध में चर्चा.
  • सशक्त स्थाई समिति और निगम बोर्ड से पारित प्रस्ताव के अनुपालन की समीक्षा के संबंध में चर्चा.
  • वार्ड सभा से पारित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में चर्चा.
  • राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज से बाईपास मार्ग तक के मार्ग को रामाश्रय प्रसाद सिंह के नाम से प्रस्तावित करने के संबंध में चर्चा.
  • आरओबी पुल से पूरब की ओर नवनिर्मित पथ का नामकरण पूर्व समाजसेवी शिवबालक के नाम से प्रस्तावित करने के संबंध में चर्चा और साथ ही नाला उगाही और साफ-सफाई की समीक्षा.

पटना: नगर निगम की स्टैंडिग कमेटी की आज बैठक की जाएगी. इस बैठक का आयोजन मौर्यालोक निगम मुख्यालय के सभागार में किया जाना है. वहीं यह बैठक मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में की जानी है. नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों बैठक में शामिल होंगे. इसके साथ ही निगम के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

कमेटी की बैठक
जिले को सौंदर्यीकरण और जलजमाव के साथ अन्य मुद्दे को लेकर नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मेयर की अध्यक्षता में की जाएगी. इसमें कोई ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की जानी है.

इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

  • पटना नगर निगम के माध्यम से मौर्या लोक स्थित व्यवसाय प्रांगण के शेष बचे दुकानों और ट्रांसपोर्ट नगर के शेष बचे भूखंडों को वंचित करने के संबंध में चर्चा.
  • निगम के शेष बचे कर्मचारियों को प्रथम और द्वितीय एसीपी लागू करने के संबंध में चर्चा.
  • कर्मचारियों के लिए अनुकंपा पर नियुक्ति के संबंध में चर्चा.
  • मुख्यालय और प्रमंडल स्तर पर वित्तीय निविदा समिति के गठन के संबंध में चर्चा.
  • शेष बचे वार्डों में कच्ची गली की योजना के लिए वार्ड सभा आयोजन के संबंध में चर्चा.
  • निगम के माध्यम से संचालित सौदागर के रखरखाव और शौचालय निर्माण के संबंध में चर्चा.
  • पटना नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव से संबंधित योजनाओं की सूची और पूर्व विवरण की समीक्षा के संबंध में चर्चा.
  • सशक्त स्थाई समिति और निगम बोर्ड से पारित प्रस्ताव के अनुपालन की समीक्षा के संबंध में चर्चा.
  • वार्ड सभा से पारित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में चर्चा.
  • राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज से बाईपास मार्ग तक के मार्ग को रामाश्रय प्रसाद सिंह के नाम से प्रस्तावित करने के संबंध में चर्चा.
  • आरओबी पुल से पूरब की ओर नवनिर्मित पथ का नामकरण पूर्व समाजसेवी शिवबालक के नाम से प्रस्तावित करने के संबंध में चर्चा और साथ ही नाला उगाही और साफ-सफाई की समीक्षा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.