ETV Bharat / state

पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों का धरना प्रदर्शन, 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी - पटना नगर निगम

पटना नगर निगम के 4300 सफाईकर्मी दैनिक वेतन में सिर्फ 50 रुपये की वृद्धि किए जाने से नाराज हैं. इन्होंने सरकार से न्यूनतम मजदूरी 18 हजार प्रतिमाह करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है.

नगर निगम के सफाईकर्मी की हड़ताल
नगर निगम के सफाईकर्मी का धरना
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:17 PM IST

पटनाः अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के सफाईकर्मियों ने निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन (Municipal Corporation Sweeper Protest In Patna) किया और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला. इन सफाईकर्मियों ने कुछ दिन पहले भी पटना के कारगिल चौक पर वेतन वृद्धि के प्रतिलिपि को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. दरअसल पटना नगर निगम के 4300 सफाईकर्मियों के दैनिक वेतन में 50 रुपये की वृद्धि की गई, लेकिन इससे सफाई कर्मचारी नाखुश हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल (Patna Municipal Corporation Sweeper Strike) पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट का नगर निगम के कर्मियों को निर्देश, तत्काल खत्म करें हड़ताल

पटना नगर निगम के कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजीकरण ठेकेदारी प्रथा सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है. नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंदकिशोर दास ने कहा कि सरकार को लगातार आगाह किया जा रहा है, नगर निगम प्रशासन को भी यह मालूम है लेकिन नगर निगम प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है.

'निगम मुख्यालय मौर्या लोक में प्रदर्शन कर सरकार की आंख खोलने की कोशिश सफाईकर्मियों ने की है. अगर सरकार इस पर भी वेतन वृद्धि में संशोधन नहीं करती है तो 24 फरवरी को मशाल जुलूस निकाला जाएगा. मशाल जुलूस निकालने के बावजूद भी निगम प्रशासन सफाई कर्मियों के हित में संशोधन नहीं करती है तो 25 फरवरी से सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे'- नंद किशोर दास, महासचिव, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ

बता दें कि लंबे समय तक वेतन वृद्धि की मांग और कार्य बहिष्कार करने के बाद पटना नगर निगम में कार्यरत 4300 दैनिक सफाई मजदूरों की दैनिक मजदूरी में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. आदेश के मुताबिक 400 रुपये की दैनिक मजदूरी पाने वाले कुशल सफाई कर्मियों की सैलरी 450 रुपये कर दी गई, वहीं अति कुशल सफाई कर्मियों को 425 से बढ़ाकर 475 रुपये कर दिए गए. लेकिन, निगम का यह फैसला सफाईकर्मियों को मंजूर नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 50 रुपये मजदूरी बढ़ने से सफाईकर्मी असंतुष्ट, पटना के कारगिल चौक पर किया प्रदर्शन

दैनिक सफाई मजदूरों की मांग है कि 43 सौ वेतनभोगियों की सेवा नियमित की जाए, समान काम समान वेतन हो, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार प्रतिमाह हो, रिटायर्ड कर्मचारियों को जल्द से जल्द भुगतान हो. अब अगर इन मांगों को नगर निगम प्रशासन पूरा नहीं करती है तो 25 फरवरी से शहर के हर गली चौक चौराहों पर कूड़े का अंबार देखने को मिल सकता है. लिहाजा, ऐसे में एक बार फिर से पटना शहर में सफाई व्यवस्था बाधित होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



पटनाः अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के सफाईकर्मियों ने निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन (Municipal Corporation Sweeper Protest In Patna) किया और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला. इन सफाईकर्मियों ने कुछ दिन पहले भी पटना के कारगिल चौक पर वेतन वृद्धि के प्रतिलिपि को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. दरअसल पटना नगर निगम के 4300 सफाईकर्मियों के दैनिक वेतन में 50 रुपये की वृद्धि की गई, लेकिन इससे सफाई कर्मचारी नाखुश हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल (Patna Municipal Corporation Sweeper Strike) पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट का नगर निगम के कर्मियों को निर्देश, तत्काल खत्म करें हड़ताल

पटना नगर निगम के कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजीकरण ठेकेदारी प्रथा सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है. नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंदकिशोर दास ने कहा कि सरकार को लगातार आगाह किया जा रहा है, नगर निगम प्रशासन को भी यह मालूम है लेकिन नगर निगम प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है.

'निगम मुख्यालय मौर्या लोक में प्रदर्शन कर सरकार की आंख खोलने की कोशिश सफाईकर्मियों ने की है. अगर सरकार इस पर भी वेतन वृद्धि में संशोधन नहीं करती है तो 24 फरवरी को मशाल जुलूस निकाला जाएगा. मशाल जुलूस निकालने के बावजूद भी निगम प्रशासन सफाई कर्मियों के हित में संशोधन नहीं करती है तो 25 फरवरी से सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे'- नंद किशोर दास, महासचिव, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ

बता दें कि लंबे समय तक वेतन वृद्धि की मांग और कार्य बहिष्कार करने के बाद पटना नगर निगम में कार्यरत 4300 दैनिक सफाई मजदूरों की दैनिक मजदूरी में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. आदेश के मुताबिक 400 रुपये की दैनिक मजदूरी पाने वाले कुशल सफाई कर्मियों की सैलरी 450 रुपये कर दी गई, वहीं अति कुशल सफाई कर्मियों को 425 से बढ़ाकर 475 रुपये कर दिए गए. लेकिन, निगम का यह फैसला सफाईकर्मियों को मंजूर नहीं है.

ये भी पढ़ेंः 50 रुपये मजदूरी बढ़ने से सफाईकर्मी असंतुष्ट, पटना के कारगिल चौक पर किया प्रदर्शन

दैनिक सफाई मजदूरों की मांग है कि 43 सौ वेतनभोगियों की सेवा नियमित की जाए, समान काम समान वेतन हो, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार प्रतिमाह हो, रिटायर्ड कर्मचारियों को जल्द से जल्द भुगतान हो. अब अगर इन मांगों को नगर निगम प्रशासन पूरा नहीं करती है तो 25 फरवरी से शहर के हर गली चौक चौराहों पर कूड़े का अंबार देखने को मिल सकता है. लिहाजा, ऐसे में एक बार फिर से पटना शहर में सफाई व्यवस्था बाधित होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.