पटना : बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. सरकार के निर्देशानुसार सुबह 6:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक बाजार खुलेंगे. पहले सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही दुकान खोलने की इजाजत दी गई थी.
नगर निगम की तरफ से बाजार और मोहल्लों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है ताकि संक्रमण ना फैले. जिला प्रशासन लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में पुलिस पर हमले को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, असामाजिक तत्वों की जा रही पहचान
लॉकडाउन में छूट के बाद कई दिनों से बंद दुकानें भी खुली हैं. लिहाजा नगर निगम के कर्मचारी एक बार फिर से पूरे शहर को सैनिटाइज कर रहे हैं. दरअसल पहले के मुताबिक अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से कम हुई है. जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी है.