पटनाः राजधानी में नगर निगम के सफाई कर्मी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर निगम प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार सफाई कर्मी समान काम के बदले समान वेतन सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे.
सफाई कर्मियों की मांग
नगर निगम के सफाई कर्मियों ने बताया कि प्रशासन अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है तो वे लोग शहर की सफाई छोड़कर अनिश्चित काल हड़ताल पर जाने का ऐलान कर सकते हैं. सफाई यूनियन के महासचिव नंद किशोर दास कर्मियों की मांग को लेकर लगातार निगम प्रशासन पर दबाव बनाते आ रहे हैं.
सफाई कर्मियों का अल्टीमेटम
बुधवार को निगम मुख्यालय पहुंचकर सफाई कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गुरुवार को सफाई कर्मी शहर की सफाई कर निगम प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे. सफाई कर्मियों के अल्टीमेटम पर निगम प्रशासन ने मंगलवार को एक पत्र जारी करते हुए बताया कि नंदकिशोर कुटकी यूनियन अवैध है. यदि सफाई कर्मी इनके साथ धरना प्रदर्शन या हड़ताल करते हैं तो निगम प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है.
ये भी पढ़ेः नीतीश के 93 फीसदी मंत्री करोड़पति, 64 % मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले: ADR
अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर जाएंगे सफाई कर्मी
वहीं, निगम के इस फरमान पर यूनियन के नेता नंदकिशोर दास ने कहा कि हम सफाई कर्मियों की आवाज जब भी उठाते हैं तो निगम प्रशासन हमारे संघ को अवैध करार देने पर तुल जाता है. लेकिन हम निगम के इस फरमान से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन सफाई कर्मियों की मांग को नहीं मानता है तो हम शुक्रवार से अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे.