ETV Bharat / state

Patna Municipal Corporation:बैरिया प्रोसेसिंग प्लांट को पुनर्जीवित करने का निर्णय, नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने दी जानकारी - बैरिया कचरा डंपिंग यार्ड में कचरा निस्तारण

राजधानी पटना में नगर निगम आयुक्त अनिमेष पराशर ने बैरिया प्रोसेसिंग प्लांट को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने पटना नगर निगम कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि बैरिया कचरा डंपिंग यार्ड में कचरा का निस्तारण करने के लिए फिर से सभी प्लांट को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है. इन सभी कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को शुरू करने के बाद एक लाख टन से अधिक कचरा का निस्तारण हो सकेगा. पढे़ं पूरी खबर...

नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर
नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर
author img

By

Published : May 20, 2023, 11:11 PM IST

नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर

पटना: राजधानी पटना स्थित नगर निगम में कचरा निस्तारण के सभी प्लांट को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया गया है. रामचक बैरिया कचरा डंपिंग यार्ड में कचरा निस्तारण (Bairiya Processing Plant Start) के प्रोसेसिंग को लेकर सशक्त स्थाई समिति की बैठक आज शनिवार को आयोजित की गई. इस बैठक के बाद नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बंद पड़े कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को पुनः शुरू किया जाएगा. जिससे लगभग एक लाख टन से अधिक कचरा का निस्तारण हो सकेगा. तभी आम लोगों को गंदगी से राहत दिलाई जा सकेगी. स्थानीय लोगों की लंबे समय से कचरा के कारण फैलने वाली बदबू की शिकायत मिल रही है.

ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई

कचरों का निस्तारण के लिए 213 करोड़ रुपये की राशि प्राप्ति: नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि लगभग 82 एकड़ का कचरा डंपिंग यार्ड है. यहां पुराने कचरों का निस्तारण के लिए तीन एजेंसियां है. उनका बकाये राशि का भुगतान होना है. उन्होंने कहा कि कचरा निस्तारण कार्य फिर से शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से लगभग 213 करोड रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है. एजेंसियों पर निगम का लगभग 20 करोड़ रुपए का बकाया है.

नई एजेंसियों को मिलेगा मौका: नगर आयुक्त ने बताया कि बकाया चुकाने के बाद यदि अगर जरूरत पड़ती है, तब नई एजेंसियां को भी मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुराना कचरा के निस्तारण के साथ-साथ जो नया कचरा आ रहा है, उसका भी निस्तारण हो सके. यदि पुरानी एजेंसियां ही इनका निस्तारण करने में सक्षम है, तब इन्हीं लोगों से काम चलाया जाएगा.

"रामचक बैरिया कचरा डंपिंग यार्ड में कचरा निस्तारण के प्रोसेसिंग को लेकर सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुआ जिसमें बंद पड़े कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है. लगभग 83 एकड़ का जो कचरा डंपिंग यार्ड रामचक बैरिया में है. उसे हरित क्षेत्र में भी बदलने का निर्णय लिया गया है. यहां तकनीक से पूरे यार्ड में पौधारोपण किया जाएगा. आगामी मॉनसून में पटना निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों और कचरा डंपिंग यार्ड क्षेत्र में हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा".- अनिमेष पराशर, नगर आयुक्त

कई स्थानों पर होगा पौधारोपण: उन्होंने बताया कि लगभग 83 एकड़ का जो कचरा डंपिंग यार्ड रामचक बैरिया में है. उसे हरित क्षेत्र में भी बदलने का निर्णय लिया गया है. यहां तकनीक से पूरे यार्ड में पौधारोपण किया जाएगा. आगामी मॉनसून में पटना निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों और कचरा डंपिंग यार्ड क्षेत्र में हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा. ऐसे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जिस पर पक्षियां आकर्षित हो और आकर बैठें.

सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान: उन्होंने बताया कि जीपीओ से एग्जीबिशन रोड तक जाने वाले स्टेशन रोड इलाके में अब सड़क नगर निगम को मिल चुका है. पथ निर्माण विभाग की ओर से नगर निगम को यह सड़क सौंप दिया गया है. ऐसे में इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और इसे हरित क्षेत्र में बदलने का कार्य भी नगर निगम करेगा. इसके तहत काफी संख्या में स्टेशन रोड में पौधारोपण होगा. ओवर ब्रिज के नीचे खूबसूरत पेंटिंग भी तैयार की जाएंगी.

नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर

पटना: राजधानी पटना स्थित नगर निगम में कचरा निस्तारण के सभी प्लांट को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया गया है. रामचक बैरिया कचरा डंपिंग यार्ड में कचरा निस्तारण (Bairiya Processing Plant Start) के प्रोसेसिंग को लेकर सशक्त स्थाई समिति की बैठक आज शनिवार को आयोजित की गई. इस बैठक के बाद नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बंद पड़े कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को पुनः शुरू किया जाएगा. जिससे लगभग एक लाख टन से अधिक कचरा का निस्तारण हो सकेगा. तभी आम लोगों को गंदगी से राहत दिलाई जा सकेगी. स्थानीय लोगों की लंबे समय से कचरा के कारण फैलने वाली बदबू की शिकायत मिल रही है.

ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई

कचरों का निस्तारण के लिए 213 करोड़ रुपये की राशि प्राप्ति: नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि लगभग 82 एकड़ का कचरा डंपिंग यार्ड है. यहां पुराने कचरों का निस्तारण के लिए तीन एजेंसियां है. उनका बकाये राशि का भुगतान होना है. उन्होंने कहा कि कचरा निस्तारण कार्य फिर से शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से लगभग 213 करोड रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है. एजेंसियों पर निगम का लगभग 20 करोड़ रुपए का बकाया है.

नई एजेंसियों को मिलेगा मौका: नगर आयुक्त ने बताया कि बकाया चुकाने के बाद यदि अगर जरूरत पड़ती है, तब नई एजेंसियां को भी मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुराना कचरा के निस्तारण के साथ-साथ जो नया कचरा आ रहा है, उसका भी निस्तारण हो सके. यदि पुरानी एजेंसियां ही इनका निस्तारण करने में सक्षम है, तब इन्हीं लोगों से काम चलाया जाएगा.

"रामचक बैरिया कचरा डंपिंग यार्ड में कचरा निस्तारण के प्रोसेसिंग को लेकर सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुआ जिसमें बंद पड़े कचरा प्रोसेसिंग प्लांट को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है. लगभग 83 एकड़ का जो कचरा डंपिंग यार्ड रामचक बैरिया में है. उसे हरित क्षेत्र में भी बदलने का निर्णय लिया गया है. यहां तकनीक से पूरे यार्ड में पौधारोपण किया जाएगा. आगामी मॉनसून में पटना निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों और कचरा डंपिंग यार्ड क्षेत्र में हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा".- अनिमेष पराशर, नगर आयुक्त

कई स्थानों पर होगा पौधारोपण: उन्होंने बताया कि लगभग 83 एकड़ का जो कचरा डंपिंग यार्ड रामचक बैरिया में है. उसे हरित क्षेत्र में भी बदलने का निर्णय लिया गया है. यहां तकनीक से पूरे यार्ड में पौधारोपण किया जाएगा. आगामी मॉनसून में पटना निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों और कचरा डंपिंग यार्ड क्षेत्र में हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा. ऐसे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जिस पर पक्षियां आकर्षित हो और आकर बैठें.

सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान: उन्होंने बताया कि जीपीओ से एग्जीबिशन रोड तक जाने वाले स्टेशन रोड इलाके में अब सड़क नगर निगम को मिल चुका है. पथ निर्माण विभाग की ओर से नगर निगम को यह सड़क सौंप दिया गया है. ऐसे में इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और इसे हरित क्षेत्र में बदलने का कार्य भी नगर निगम करेगा. इसके तहत काफी संख्या में स्टेशन रोड में पौधारोपण होगा. ओवर ब्रिज के नीचे खूबसूरत पेंटिंग भी तैयार की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.