पटनाः बिहार में चमकी बुखार ने सैकड़ों बच्चों की जान ले ली है. ऐसे में जहां एक तरफ सरकार की नाकामी सामने आ रही है, वहीं दूसरी ओर हजारों हाथ उन बच्चों के लिए दुआ मांग रहे हैं.
दरअसल, सोमवार को मनेर के स्कूली बच्चों ने उन मासूमों के लिए दुआ मांगी जो चमकी बुखार से पीड़ित हैं. बच्चों ने हवन कर भगवान से प्रार्थना की कि वो बिहार के बच्चों की रक्षा करें. मनेर के एक निजी स्कूल में मासूम छात्रों ने उन बच्चों के लिए हवन किया जो चमकी बुखार से पीड़ित हैं. बच्चों ने कहा कि चमकी से पीड़ित बच्चों की भगवान रक्षा करें और जिनकी इस खतरनाक बीमारी ने जान ले ली है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे.
बच्चों ने मांगी दुआ
स्कूल के शिक्षकों ने भी मुजफ्फरपुर के मासूमों के लिए दुआ मांगी और कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं. उन्हें बचाने के लिए हर किसी को अपनी तरफ से योगदान देना चाहिए. भगवान के सामने उठे ये मासूम हाथ भगवान तक अपनी फरियाद किस हद तक पहुंचा पाते हैं और भगवान उनकी सुनते है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा.
स्कूली शिक्षकों का भरोसा
बहरहाल बच्चे भगवान का रूप होते हैं. मनेर के लोगों और स्कूली शिक्षकों का भरोसा है कि उनकी फरियाद इस चमकी बुखार को दूर भगाने में जरूर कारगर साबित होगी.