मुंबई/पटना: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. उनका परिवार और फैंस लगातार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने मुंबई पहुंची है. बिहार पुलिस के इस मामले में हस्तक्षेप करने के बाद से बिहार और मुंबई पुलिस के बीच अब साफ तकरार नजर आ रही है. इस मामले को लेकर अब मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान सामने आया है.
'हमें कोई जानकारी नहीं'
परमबीर सिंह का कहना है कि जिस राज्य का मामला है, वहां की पुलिस मामला दर्ज करने के लिए बाध्य होती है. कानून से स्पष्ट है कि अपराध के बारे में उस राज्य की संबंधित पुलिस को सूचित किया जाता है, जहां यह घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि हम कानूनी सलाह ले रहे हैं, जिसके आधार पर बिहार पुलिस मुंबई में जांच कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस ने किस कानून के आधार पर अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर का मामला अपने हाथ में लिया है, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.
बिहार पुलिस की तकरार
गौरतलब है कि सुशांत सिंह मामले में जांच करने और पटना से गई चार सदस्यीय टीम के सहयोग करने के लिए आईपीएस विनय तिवारी को भेजा गया था. मामले की जांच करने मुंबई गए पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया है. विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महाराष्ट्र और बिहार पुलिस की तकरार अब खुलकर सामने आती हुई दिखाई दे रही है.
कुछ छुपाना चाहती है मुंबई पुलिस
वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो कुछ हुआ, ठीक नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. पटना सिटी एसपी विनय तिवारी के साथ जो कुछ मुंबई में हुआ है, वो ठीक नहीं हुआ है. बता दें कि बिहार पुलिस लगातार यह आरोप लगाती रही है कि सुशांत सिंह मामले में महाराष्ट्र पुलिस मदद नहीं कर रही है. वहीं, आईपीएस विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन करने से लगता है कि मुंबई पुलिस कुछ छुपाना चाहती है.
'डीजीपी ने दी ट्वीट कर दी जानकारी'
इस मामले को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट करके कहा कि आज रात आईपीएस विनय तिवारी ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन रविवार रात 11 बजे बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारंटाइन कर दिया. उन्हें अनुरोध के बावजूद IPS Mess में आवास उपलब्ध नहीं कराया गया. वो गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे.
'जरूरत होगी तो करेंगे पूछताछ'
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी जब मुंबई पहुंचे थे, तब उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए सवाल जवाब के क्रम में कहा कि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए जरूरी लगेगा, तो जरूर पूछताछ होगी. बिहार पुलिस की एक टीम पहले से मुंबई में सुशांत सुसाइड केस की जांच में जुटी हुई है. मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी से, जब सवाल किया गया कि क्या रिया चक्रवर्ती गायब हैं? बिहार पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पा रही? तो उन्होंने बताया कि जब हमें रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करनी होगी, तो हम उनसे भी बात करेंगे.