ETV Bharat / state

KBC के नाम पर ठगी मामले में मुंबई साइबर क्राइम सेल का छापा, पटना के कुछ बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे पैसे

मुंबई पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. छानबीन में यह बातें सामने आई कि ठगी की रकम निकालने और ट्रांसफर करने के लिए पटना के कुछ खातों में भेजा गया था. साथ ही पटना में ही कई एटीएम से निकासी भी हुई थी. उसी के आधार पर मुंबई साइबर क्राइम सेल की टीम पटना के कंकड़बाग, पत्रकारनगर, कदमकुआं, रामकृष्णानगर में छापेमारी कर रही है.

कौन बनेगा करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:27 AM IST

पटना: 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर मुंबई में 922 लोगों से 87 करोड़ की ठगी (Cheating in the name of Kaun Banega Crorepati) का मामला सामने आया है. इस मामले में पटना के कुछ बैंक अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर हुए हैं. दरअसल आनलाइन लाटरी के जरिए मुंबई में 922 लोगों के साथ करीब 87 करोड़ की ठगी हुई है. इसको लेकर अब दो दिनों से मुंबई की साइबर क्राइम सेल के इंस्पेक्टर सहित चार सदस्यीय टीम पटना के कंकड़बाग, पत्रकारनगर, कदमकुआं औप रामकृष्णानगर में छापेमारी कर रही है. इस मामले की जांच में मुंबई की साइबर क्राइम सेल की टीम पिछले तीन दिनों से बिहार के अलग अलग जिलों में छापेमारी (Mumbai Cyber Crime Cell Raids in patna) कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार की बहू ने KBC 14 में किया कमाल, समस्तीपुर की श्रुति ने जीते 50 लाख


कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी: इस मामले में मुंबई पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. छानबीन में यह बातें सामने आई कि ठगी की रकम निकालने और ट्रांसफर करने के लिए पटना के कुछ खातों में भेजा गया था. साथ ही पटना में ही कई एटीएम से निकासी भी हुई थी. मिल रही जानकारी के अनुसार इस मामले में शुक्रवार को कंकड़बाग से जुबैर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद चार अन्य नाम सामने आए हैं. जो गिरोह में शामिल है और ठगी की रकम को एटीएम से निकासी का काम करते थे. शनिवार को मुंबई पुलिस जुबैर की निशानदेही पर चार जगह छापेमारी की. एक अन्य को भी हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

पटना में मुंबई साइबर क्राइम सेल का छापा: उसी के आधार पर मुंबई साइबर क्राइम सेल की टीम पटना में छापेमारी कर रही है. यह गिरोह केबीसी के साथ ही मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से शादी करने का प्रस्ताव देकर भी ठगी कर चुका है. इनके सहित ठगी के लिए अन्य तरीकों को भी अपनाया. छानबीन में पता चला कि इस गिरोह में राजस्थान, बिहार सहित दो अन्य राज्य के ठग शामिल है. दरअसल यह कोई पहला मामला नहीं है जब बिहार में अन्य राज्यों की पुलिस से पटना बिहार की किसी जिले में पहुंचकर साइबर अपराध से जुड़े तार को खंगाल रही हो या किसी साइबर अपराधी की गिरफ्तारी किया हो बिहार के नवादा से अपराधियों का गढ़ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: पटना में आधा दर्जन CSP संचालकों से साइबर फ्रॉड, गिरोह में दो लड़के और एक लड़की शामिल

पटना: 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर मुंबई में 922 लोगों से 87 करोड़ की ठगी (Cheating in the name of Kaun Banega Crorepati) का मामला सामने आया है. इस मामले में पटना के कुछ बैंक अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर हुए हैं. दरअसल आनलाइन लाटरी के जरिए मुंबई में 922 लोगों के साथ करीब 87 करोड़ की ठगी हुई है. इसको लेकर अब दो दिनों से मुंबई की साइबर क्राइम सेल के इंस्पेक्टर सहित चार सदस्यीय टीम पटना के कंकड़बाग, पत्रकारनगर, कदमकुआं औप रामकृष्णानगर में छापेमारी कर रही है. इस मामले की जांच में मुंबई की साइबर क्राइम सेल की टीम पिछले तीन दिनों से बिहार के अलग अलग जिलों में छापेमारी (Mumbai Cyber Crime Cell Raids in patna) कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार की बहू ने KBC 14 में किया कमाल, समस्तीपुर की श्रुति ने जीते 50 लाख


कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी: इस मामले में मुंबई पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. छानबीन में यह बातें सामने आई कि ठगी की रकम निकालने और ट्रांसफर करने के लिए पटना के कुछ खातों में भेजा गया था. साथ ही पटना में ही कई एटीएम से निकासी भी हुई थी. मिल रही जानकारी के अनुसार इस मामले में शुक्रवार को कंकड़बाग से जुबैर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद चार अन्य नाम सामने आए हैं. जो गिरोह में शामिल है और ठगी की रकम को एटीएम से निकासी का काम करते थे. शनिवार को मुंबई पुलिस जुबैर की निशानदेही पर चार जगह छापेमारी की. एक अन्य को भी हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

पटना में मुंबई साइबर क्राइम सेल का छापा: उसी के आधार पर मुंबई साइबर क्राइम सेल की टीम पटना में छापेमारी कर रही है. यह गिरोह केबीसी के साथ ही मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से शादी करने का प्रस्ताव देकर भी ठगी कर चुका है. इनके सहित ठगी के लिए अन्य तरीकों को भी अपनाया. छानबीन में पता चला कि इस गिरोह में राजस्थान, बिहार सहित दो अन्य राज्य के ठग शामिल है. दरअसल यह कोई पहला मामला नहीं है जब बिहार में अन्य राज्यों की पुलिस से पटना बिहार की किसी जिले में पहुंचकर साइबर अपराध से जुड़े तार को खंगाल रही हो या किसी साइबर अपराधी की गिरफ्तारी किया हो बिहार के नवादा से अपराधियों का गढ़ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: पटना में आधा दर्जन CSP संचालकों से साइबर फ्रॉड, गिरोह में दो लड़के और एक लड़की शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.