ETV Bharat / state

बिहार में बन रहा देश का पहला मल्टीपर्पस अंतरराज्यीय बस अड्डा, मॉल के साथ-साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

बस स्टैंड के चारों तरफ कई पेड़ लगाए जाएंगे. सूबे के बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ये बस स्टैंड किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं होगा.

आलीशान इमारत के साथ तैयार हो रहा है बस स्टैंड
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 11:15 PM IST

पटना: राजधानी में जल्द ही देश का पहला ऐसा मल्टीपर्पस अंतरराज्यीय बस अड्डा बन रहा है, जिसमें बस स्टैंड के साथ-साथ होटल, मॉल, सिनेमाघर, विश्राम गृह, फ्री वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. लगभग 302 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अंतरराज्यीय बस स्टैंड का काम तेजी से चल रहा है. अनुमान है कि ये बस अड्डा अगले दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हो चुका है.

आलीशान इमारत के साथ तैयार हो रहा है बस स्टैंड
आलीशान इमारत के साथ तैयार हो रहा है बस स्टैंड

पटना के रामचक बैरिया में बन रहे अंतरराज्यीय बस स्टैंड से प्रदेश समेत दूसरे राज्यों के बीच भी बसों का परिचालन शुरू होगा. इसकी पाइलिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. इस बस स्टैंड में चार अलग-अलग ब्लॉग होंगे. इसे बनाने के लिए 20 से ज्यादा जेसीबी मशीनें, ट्रैक्टर, पाइलिंग मशीन सहित सैकड़ों इंजीनियर लगे हुए हैं.

तेजी से हो रहा है निर्माण कार्य

अंतरराज्यीय बस अड्डा एक नजर में-

  • प्रशासनिक स्वीकृति : 331.61 करोड़ रुपये
  • बस स्टैंड का क्षेत्रफल : 25.96 एकड़
  • भवनों और अवयवों का क्षेत्रफल : 63433.79 वर्ग मीटर
    कुछ ऐसा दिखेगा अत्याधुनिक बस अड्डा
    कुछ ऐसा दिखेगा अत्याधुनिक बस अड्डा

यह अंतरराज्यीय बस स्टैंड का मॉडल ऐसा है. देखने से काफी भव्य लग रहा है. यह कहा जा सकता है कि जब यह बनकर तैयार हो जाएगा, तो निश्चित ही पटना को काफी हद तक जाम से निजात मिलेगी. इस स्टैंड का एक गेट जेपी एयरपोर्ट के लिए जाएगा. इस बस स्टैंड के चारों तरफ कई पेड़ लगाए जाएंगे. सूबे के बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ये बस स्टैंड किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं होगा.

पटना: राजधानी में जल्द ही देश का पहला ऐसा मल्टीपर्पस अंतरराज्यीय बस अड्डा बन रहा है, जिसमें बस स्टैंड के साथ-साथ होटल, मॉल, सिनेमाघर, विश्राम गृह, फ्री वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. लगभग 302 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अंतरराज्यीय बस स्टैंड का काम तेजी से चल रहा है. अनुमान है कि ये बस अड्डा अगले दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट का काम शुरू हो चुका है.

आलीशान इमारत के साथ तैयार हो रहा है बस स्टैंड
आलीशान इमारत के साथ तैयार हो रहा है बस स्टैंड

पटना के रामचक बैरिया में बन रहे अंतरराज्यीय बस स्टैंड से प्रदेश समेत दूसरे राज्यों के बीच भी बसों का परिचालन शुरू होगा. इसकी पाइलिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. इस बस स्टैंड में चार अलग-अलग ब्लॉग होंगे. इसे बनाने के लिए 20 से ज्यादा जेसीबी मशीनें, ट्रैक्टर, पाइलिंग मशीन सहित सैकड़ों इंजीनियर लगे हुए हैं.

तेजी से हो रहा है निर्माण कार्य

अंतरराज्यीय बस अड्डा एक नजर में-

  • प्रशासनिक स्वीकृति : 331.61 करोड़ रुपये
  • बस स्टैंड का क्षेत्रफल : 25.96 एकड़
  • भवनों और अवयवों का क्षेत्रफल : 63433.79 वर्ग मीटर
    कुछ ऐसा दिखेगा अत्याधुनिक बस अड्डा
    कुछ ऐसा दिखेगा अत्याधुनिक बस अड्डा

यह अंतरराज्यीय बस स्टैंड का मॉडल ऐसा है. देखने से काफी भव्य लग रहा है. यह कहा जा सकता है कि जब यह बनकर तैयार हो जाएगा, तो निश्चित ही पटना को काफी हद तक जाम से निजात मिलेगी. इस स्टैंड का एक गेट जेपी एयरपोर्ट के लिए जाएगा. इस बस स्टैंड के चारों तरफ कई पेड़ लगाए जाएंगे. सूबे के बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ये बस स्टैंड किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं होगा.

Intro:राजधानी पटना में भी अब अंतरराजीय बस अड्डा हो गई।जो अब एक साल में तौफा पटना वासियो को सरकार देगी।एशिया का सबसे बड़ा मल्टी पर्पस अंतराष्ट्रीय बस अड्डा पटना मसौढ़ी रोड स्तिथ वैरिया के पास यह बस अड्डा बनने जा रहा है।अब एक साल इस बस अड्डा को बनने में लगेंगे।जिसका मजा अब पटना वासी ले सकते है।


Body:इंटर स्टेट बस टर्मिनस पटना(अंतरराज्जीय बस अड्डा पटना)को बुडको और सापुरजी पालनजी कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 25 एकड़ से भी अधिक जमीन में यह बस अड्डा बनाया जा रहा है।जो कुछ ही दिनों में एशिया के सबसे बड़ा अन्तराजजीय बस अड्डा पटना वासियो को बिहार सरकार अगले वर्ष तौफा देगी।इस अंतराजीय बस अड्डा से अब भारत के किसी भी राज्य के बस से सफर कर सकते है।


Conclusion:स्टोरी:-अंतराष्ट्रीय बस अड्डा का स्वरूप।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-06-09-019.
एंकर:-सरकार की भरोसेमंद कन्स्ट्रक्शन कम्पनी सापुरजी पालनजी कन्स्ट्रक्शन और बुडको द्वारा राजधानी पटना में(इंटर स्टेट बस टर्मिनस पटना)यानी अंतर्राज्यीय बस अड्डा पटना लगभग 25 एकड़ से भी ज्यादा जमीन में बन रहा है।जिसमे मल्टीपर्पस मॉल,रेस्टुरेंट,मूवी हॉल,रेस्ट हाउस,अंदर ग्राउंड पार्किंग,टेक्सी स्टैंड,पावर ग्रिड,वतनाकुलित हॉल समेत कई महत्वपूर्ण सुविधाओ से लैस यह बस अड्डा बस कुछ ही महीनों में बनकर बिहार सरकार जनता को नये साल का तौफा देगी।अभी यह बस अड्डा का स्ट्रेक्चर तैयार हो चुका है फिनिसिंग चल रहा है।ईटीवी भारत ने अन्तराजजीय बस अड्डा का मॉडल आप सभी दर्शकों को दिखा रहा है यह वही मॉडल है जो बनकर आपको अन्तराजजीय बस अड्डा के नाम से जाना जायेगा।यह मॉडल के तर्ज पर ही यह बस अड्डा बनेगा देखिये ईटीवी भारत पर स्पेशल रिपोर्ट।
(सर इस खबर को बनाने के लिये पटना ऑफिस से एसाइनमेंट प्रवीण बागी सर ने दिया था)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.