ETV Bharat / state

पटना में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्‍या, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के वोटों की गिनती के दौरान पटना के जानीपुर थाना (janipur police station) अंतर्गत फरीदपुर बाजार में एक नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामला की जांच में जुटी है.

नवनिर्वाचित मुखिया की हत्‍या
नवनिर्वाचित मुखिया की हत्‍या
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Dec 14, 2021, 1:09 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में हत्या (Crime In Patna) का सिलसिला लगातार जारी है. दो दिन पहले एक मुखिया और दारोगा की हत्या के बाद एक बार फिर अपराधियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया को मौत के घाट उतार दिया. घटना जानीपुर थाना अंतर्गत फरीदपुर बाजार की है. जहां रामपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया नीरज कुमार को अपराधियों (Mukhiya Shot Dead In Patna) ने गोली मार दी. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंः प्रेम प्रसंग में पिट गए ASI, महिला मित्र से मिलने गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने बनाया बंधक

बताया जाता है कि घटना मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर फरीदपुर बाजार की है. जहां रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार पर बाइकसवार अपराधियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुए थे, इस बार वो सातंवे चरण के पंचायत चुनाव में रामपुर पंचायत से विजयी हुए थे. उनकी उम्र 35 वर्ष थी. ऐसे में चुनावी रंजिश को लेकर ही उनको गोली मारे जाने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मुखिया को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए.

देखें वीडियो

हत्या की घटना से नाराज लोगों ने फरीदपुर बाजार को जाम कर दिया और आगजनी की. आक्रोशित लोग प्रशासन से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि हत्या के कारणों का पता अभी नहीं लग सका है. फिलहाल पुलिस लोगों को समझा बुझाकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: मधेपुरा में 25 लाख रुपये की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार देर रात घर लौट रहे नवनिर्वाचित मुखिया, एएसआइ और एक अन्य युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. इलाज के दौरान मुखिया और एएसएआइ की राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसके बाद नौबतपुर थाना क्षेत्र के जमलपुरा पंचायत अंतर्गत लोदीपुर में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने वार्ड संख्या 9 के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य की गोली हत्या कर दी. इस दोनों मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि एक और नवनिर्वाचित मुखिया को अपराधियों ने निशाना बनाया जहां रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना में हत्या (Crime In Patna) का सिलसिला लगातार जारी है. दो दिन पहले एक मुखिया और दारोगा की हत्या के बाद एक बार फिर अपराधियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया को मौत के घाट उतार दिया. घटना जानीपुर थाना अंतर्गत फरीदपुर बाजार की है. जहां रामपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया नीरज कुमार को अपराधियों (Mukhiya Shot Dead In Patna) ने गोली मार दी. घटना के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंः प्रेम प्रसंग में पिट गए ASI, महिला मित्र से मिलने गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने बनाया बंधक

बताया जाता है कि घटना मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर फरीदपुर बाजार की है. जहां रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार पर बाइकसवार अपराधियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुए थे, इस बार वो सातंवे चरण के पंचायत चुनाव में रामपुर पंचायत से विजयी हुए थे. उनकी उम्र 35 वर्ष थी. ऐसे में चुनावी रंजिश को लेकर ही उनको गोली मारे जाने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मुखिया को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए.

देखें वीडियो

हत्या की घटना से नाराज लोगों ने फरीदपुर बाजार को जाम कर दिया और आगजनी की. आक्रोशित लोग प्रशासन से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि हत्या के कारणों का पता अभी नहीं लग सका है. फिलहाल पुलिस लोगों को समझा बुझाकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: मधेपुरा में 25 लाख रुपये की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार देर रात घर लौट रहे नवनिर्वाचित मुखिया, एएसआइ और एक अन्य युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. इलाज के दौरान मुखिया और एएसएआइ की राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसके बाद नौबतपुर थाना क्षेत्र के जमलपुरा पंचायत अंतर्गत लोदीपुर में शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने वार्ड संख्या 9 के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य की गोली हत्या कर दी. इस दोनों मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि एक और नवनिर्वाचित मुखिया को अपराधियों ने निशाना बनाया जहां रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 14, 2021, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.