पटना: नीतीश कैबिनेट में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री का जिम्मा संभाल रहे मुकेश सहनी विवादों में घिर चुके हैं. विपक्षी दलों ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है. मंत्री पर अपने भाई को सरकारी सुविधा दिलाने का आरोप लगाया है. इसे लेकर सदन में विपक्ष ने मुद्दे को उठाया. विधानसभा परिसर में दाखिल होते हुए मीडिया के सवालों पर उन्होंने विरोधियों को धमकी भरे शब्दों में कहा कि 'देखते हैं मैदान में किसमें कितना है दम'.
सरकारी आयोजन में मंत्री के बदले पहुंचे उनके भाई
बता दें कि हाजीपुर में मत्स्य विभाग की तरफ से सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मत्स्य विभाग की योजना के तहत चयनित मछली पालकों को आइस बॉक्स, मोपेड बाइक, छोटी मछली वाहक गाड़ियां दी जानी थी. विभागीय स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री मुकेश सहनी को पहुंचना था. लेकिन मंत्री मुकेश सहनी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. मंत्री की जगह उनके भाई संतोष साहनी इस कार्यक्रम में पहुंचे. मत्स्य विभाग की सरकारी गाड़ी का भी उन्होंने इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें: बंद उद्योगों को शुरू करने की मांग को लेकर RJD का विधानसभा पोर्टिको में हंगामा
बवाल पर सीएम ने मांगा जबाव
सरकारी गाड़ी का मंत्री के भाई द्वारा उपयोग किए जाने के मामले पर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार से मंत्री मुकेश सहनी को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. मामले को तूल पकड़ता देख सीएम ने भी मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले पर मंत्री से बातचीत की जाएगी.