पटना: बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) ने फिर दोहराया कि प्रदेश में अतिपिछड़े समाज के आरक्षण की सीमा ( EBC Reservation Limit) को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत की जाए. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है. हम चाहते है कि मंडल आयोग के सिफारिश के अनुसार आरक्षण लागू हो.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी की अति पिछड़ा वोट बैंक पर नजर, कहा- '33% आरक्षण के लिए छेड़ा जाएगा आंदोलन'
मुकेश सहनी ने कहा कि ये बात जब से हमने शुरू की है, तब से एनडीए के कई विधायक तरह-तरह की बात करते हैं, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और इसमें चार दल हैं. सभी के सहयोग से सरकार चल रही है. ऐसे में किसी एक दल की बात चले, ऐसा नहीं होना चाहिए.
वीआईपी चीफ ने कहा कि कोई कुछ कहे, पार्टी हमारी है और हमारे सभी विधायक हमारे साथ हैं. कहीं कोई बात नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अभी भी बिहार सरकार में है और बिहार एनडीए के हिस्सा हैं.
इस दौरान सहनी ने दावा किया कि यूपी में विकासशील इंसान पार्टी किंगमेकर बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग हमारे पार्टी से जुड़ रहे हैं. चुनाव परिणाम आने दीजिये, सब कुछ सामने होगा. आज जो लोग कुछ से कुछ हमारे और हमारे पार्टी के बारे में बोलते हैं, उनको खुद जबाब मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: NDA विधानमंडल दल की बैठक: अफसरशाही पर भड़के विधायक, मुकेश सहनी बोले- ऐसा ही रहा तो दे देंगे इस्तीफा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP