पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बाद मुकेश सहनी ने भी महागठबंधन से अलग होने का संकेत दिया है. वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन को कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने को लेकर अल्टीमेटम दिया है.
'कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग जायज है'
जीतन राम मांझी से मुलाकात के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि जीतन राम मांझी की कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग जायज है. कोआर्डिनेशन कमेटी जल्द नहीं बनाया जाता है तो मैं भी महागठबंधन से बाहर हो जाऊंगा. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी अभी महागठबंधन के साथ हैं. इसलिए वो एनडीए के साथ नहीं जायेंगे. बता दें इससे पहले जीतन राम मांझी भी कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर चुके हैं.
'सहयोगी अलग होने की दे रहे धमकी'
बता दें मांझी को मनाने के लिए पहले ही महागठबंधन कोशिश कर रहा है. तो वहीं अब महागठबंधन के दूसरे सहयोगी भी अलग होने की धमकी देने लगे हैं. शनिवार को दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में जीतनराम मांझी की नाराजगी पर कहा था कि इन सब चीजों पर बाद में बात की जाएगी. महागठबंधन मजबूत है, और हमने बिहार उपचुनाव में एनडीए को पटखनी दी है. अब देखना है कि महागठबंधन के दो बड़े दल राजद और कांग्रेस अपने सहयोगी को कैसे मनाते हैं.