पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बीते 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं. कुशवाहा के अनशन को अब बल मिलता नजर आ रहा है. शुक्रवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और समाजवादी नेता शरद यादव उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कुशवाहा के साथ अनशन पर बैठने का ऐलान किया.
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की मांग जायज है. जब तक सरकार उनकी मांग को पूरी शर्त के साथ नहीं मान लेगी तब तक वीआईपी भी उनका साथ देगी. कुशवाहा के साथ वे भी आमरण अनशन पर बैठेंगे. बता दें कि केंद्रीय स्कूल के लिए जमीन की मांग को लेकर राजधानी के मिलर स्कूल परिसर में उपेंद्र कुशवाहा अनशन पर बैठे हुए हैं.
शरद यादव ने नीतीश सरकार पर कसा तंज
शुक्रवार को उपेंद्र कुशवाहा से मिलने के लिए समाजवादी नेता शरद यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार क्या चाह रही है, पता नहीं. स्कूल के लिए जमीन की मांग सही है. सरकार को मांग मान लेनी चाहिए. शरद यादव ने कहा कि सरकार को अविलंब जमीन दे देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: आमरण अनशन के चौथे दिन कुशवाहा को हुआ पीलिया
कुशवाहा के अनशन का चौथा दिन
बता दें कि शिक्षा में सुधार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन का आज चौथा दिन है. जिसको लेकर रालोसपा सुप्रीमो की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है. कुशवाहा के लगातार अनशन से पीलिया रोग से ग्रसित होने की खबरें सामने आ रही है. इस दौरान रालोसपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जनता के मूल मुद्दों से भटक कर राजनीति करना चाहते हैं.