ETV Bharat / state

बिल्डर गब्बू सिंह के राजनीतिक आकाओं की भी जांच करायी जाए: सुशील कुमार मोदी - बिल्डर गब्बू सिंह

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिल्डर गब्बू सिंह के ठिकानों आय कर छापों के साथ उसे राजनीतिक संरक्षण देने वाले आकाओं की भी जांच होनी चाहिए. जिस रेस्तरां की ओपेनिंग में जद-यू के दो बड़े नेताओं का पुनर्मिलन हुआ, उससे गब्बू सिंह का क्या संबंध है ?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:59 PM IST

पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (MP Sushil Modi ) ने कहा कि एक भ्रष्ट बिल्डर और ठेकेदार के यहां छापा पड़ने से जदयू अध्यक्ष ललन सिंह क्यों तिलमिलाए हुए हैं? सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि ललन सिंह जदयू नेतृत्व वाली सरकार को राजद के समर्थन के चलते यदि लालू परिवार के भ्रष्टाचार का बचाव करें, तब तो समझा जा सकता है, लेकिन बिल्डर पर छापा पड़ने से किसी और को दर्द क्यों हो रहा है?

ये भी पढ़ें- 'यादवों को कूच कूच कर मारने वाले अनंत सिंह अब RJD उम्मीदवार है'-सुशील मोदी

मोदी ने कहा कि वह कौन सीनियर आईएएस अफसर है, जिसे विकास आयुक्त बना कर पदोन्नति देने के बाद जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, ताकि ऊँची राजनीतिक पहुँच वाले ठेकेदार गब्बू सिंह को लाभ पहुँचाया जाता रहे. उन्होंने आरोप लगाकर कहा कि आयकर विभाग को उन अफसरों के बारे में खुलासा करना चाहिए, जिनका अरबों रुपये का कालाधन गब्बू सिंह के जरिये निर्माण क्षेत्र में खपाया जा रहा था.

सुशील मोदी ने कहा कि पटना के जिस बड़े रेस्तंरा मेन लैंड चायना के उद्घाटन के समय जदयू के दो बड़े नेता पुरानी कटुता भुला कर फिर मिल गए थे, उस रेस्तरां से गब्बू सिंह का क्या संबंध है? आयकर विभाग को इसकी भी जांच करनी चाहिए. जल संसाधन विभाग ने किस मंत्री के कार्यकाल में गब्बू सिंह को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से करोड़ों रुपये का लाभ पहुँचाया, इसकी भी जांच होनी चाहिए कि किन-किन अफसरों का कलाधन गब्बू सिंह ने निर्माण क्षेत्र में खपाया.

गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में ललन सिंह के करीबी JDU नेता गब्बू सिंह के ठिकाने पर चल रही छापेमारी में आईटी के बाद ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो गई. गोविंदा कंस्ट्रक्शन में छापेमारी में अबतक 1.40 करोड़ रुपये बरामद हो चुका हैं. इसके अलावा जेवरात और संपत्तियों के कई कागजात भी बरामद हुआ है. छापेमारी में गब्बू सिंह के नोयडा, गाजियाबाद, दिल्ली जैसै शहरों में भी संपत्तियों का पता चला है. इसके अलावा कई लाॅकरों को फभी खंगाला जा रहा है. कुल 31 ठिकानों पर छापे मारे गए थे.

पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (MP Sushil Modi ) ने कहा कि एक भ्रष्ट बिल्डर और ठेकेदार के यहां छापा पड़ने से जदयू अध्यक्ष ललन सिंह क्यों तिलमिलाए हुए हैं? सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि ललन सिंह जदयू नेतृत्व वाली सरकार को राजद के समर्थन के चलते यदि लालू परिवार के भ्रष्टाचार का बचाव करें, तब तो समझा जा सकता है, लेकिन बिल्डर पर छापा पड़ने से किसी और को दर्द क्यों हो रहा है?

ये भी पढ़ें- 'यादवों को कूच कूच कर मारने वाले अनंत सिंह अब RJD उम्मीदवार है'-सुशील मोदी

मोदी ने कहा कि वह कौन सीनियर आईएएस अफसर है, जिसे विकास आयुक्त बना कर पदोन्नति देने के बाद जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, ताकि ऊँची राजनीतिक पहुँच वाले ठेकेदार गब्बू सिंह को लाभ पहुँचाया जाता रहे. उन्होंने आरोप लगाकर कहा कि आयकर विभाग को उन अफसरों के बारे में खुलासा करना चाहिए, जिनका अरबों रुपये का कालाधन गब्बू सिंह के जरिये निर्माण क्षेत्र में खपाया जा रहा था.

सुशील मोदी ने कहा कि पटना के जिस बड़े रेस्तंरा मेन लैंड चायना के उद्घाटन के समय जदयू के दो बड़े नेता पुरानी कटुता भुला कर फिर मिल गए थे, उस रेस्तरां से गब्बू सिंह का क्या संबंध है? आयकर विभाग को इसकी भी जांच करनी चाहिए. जल संसाधन विभाग ने किस मंत्री के कार्यकाल में गब्बू सिंह को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से करोड़ों रुपये का लाभ पहुँचाया, इसकी भी जांच होनी चाहिए कि किन-किन अफसरों का कलाधन गब्बू सिंह ने निर्माण क्षेत्र में खपाया.

गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में ललन सिंह के करीबी JDU नेता गब्बू सिंह के ठिकाने पर चल रही छापेमारी में आईटी के बाद ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो गई. गोविंदा कंस्ट्रक्शन में छापेमारी में अबतक 1.40 करोड़ रुपये बरामद हो चुका हैं. इसके अलावा जेवरात और संपत्तियों के कई कागजात भी बरामद हुआ है. छापेमारी में गब्बू सिंह के नोयडा, गाजियाबाद, दिल्ली जैसै शहरों में भी संपत्तियों का पता चला है. इसके अलावा कई लाॅकरों को फभी खंगाला जा रहा है. कुल 31 ठिकानों पर छापे मारे गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.