पटनाः बिहार के पटना नगर निकाय चुनाव (bihar municipal election 2022) में वोट डालने पहुंचे सांसद सुशील कुमार मोदी (MP Sushil Kumar Modi) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जागरूकता के कारण आज वोटिंग प्रतिशत में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि इस दौरान उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ठंड जरूर है, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने मतों का प्रयोग करें. मतदान के बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर की जमकर निशाना साधा. सुशील मोदी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि 2023 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Nagar Nigam Election 2022: तेजस्वी ने किया मतदान, बोले-पटना को सुंदर बनाने के लिए करें वोट
नरेंद्र मोदी से नजर नहीं मिला सकते नीतीशः केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित मीटिंग या फिर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ना जाकर तेजस्वी यादव को भेज देते हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नजर नहीं मिला सकते. हाल के दिनों में अगर किसी कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आते हैं तो प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री को उनके स्वागत के लिए जाना चाहिए लेकिन ये भी देखना होगा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जाते हैं या फिर तेजस्वी को ही आगे कर देते हैं.
"बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2023 में मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. नीतीश कुमार ने जिस तरह से बीजेपी को धोखा दिया है उसको देखते हुए वर्ष 2023 का राजनैतिक माहौल काफी उथल-पुथल भरा रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नजर नहीं मिला सकते. नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश भ्रमण करने के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योजना बना रहे हैं. इसीलिए जेट विमान खरीदा जा रहा है."- सुशील मोदी, सांसद, बीजेपी
नए जेट विमान खरीदने पर किया कटाक्षः सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार द्वारा नए जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीद के मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ठीक नहीं हमारे समय में भी इस तरह की चर्चाएं हुआ करती थीं पर कोई भी राज्य सरकार अपने मन से एक विमान नहीं खरीद सकती. अधिकांश राज्यों में राज्य सरकार जेट विमान और हेलीकॉप्टर को किराए पर लेती है क्योंकि इसका मेंटेनेंस काफी महंगा होता है. लेकिन तेजस्वी यादव के दबाव में ये खरीदा गया है. 2023 में तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने और उसके बाद नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश भ्रमण करने के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योजना बना रहे हैं. इसीलिए जेट विमान खरीदा जा रहा है.