पटना: संसद सत्र के खत्म होते ही शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी दिल्ली से पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान इशारों-इशारों में रमादेवी ने जदयू पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि नाखुश लोगों को क्या समझाना? अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पूरा देश खुश है.
संसद में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के दिए बयान पर रमा देवी ने उन्हें सेंसलेस बताया. उन्होंने कहा कि उसे बोलने की बीमारी है. बोलने के तरीके से लगता है कि उसका दुनिया छूटने वाला है. रमा देवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिर से कभी नहीं आने वाली है. कांग्रेस जो भी सीट जीती थी, वो भी अब हार जाएगी.
सुषमा के निधन पर जताया दुख
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धारा 370 के खत्म होने के बाद निश्चित तौर पर आजादी मिली है. लेकिन आजादी के साथ-साथ हम दुखी भी हैं, क्योंकि सुषमा स्वराज जैसी महिला नेत्री का निधन हो गया है. हमने एक बहुत ही कर्मठ नेत्री को खोया है.