नयी दिल्ली/पटनाः राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. देश की मौजूदा स्थिति पर सवाल उठाते हुए सांसद ने कहा कि पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. जनता त्राहिमाम कर रही है, लेकिन देश में केंद्र सरकार नाम की कोई चीज है भी या नहीं? सरकार को कोई चला भी रहा है या नहीं? कुछ पता नहीं चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः ऐसे कैसे चलेगा सरकार? प्राइवेट अस्पतालों में लगाए जा रहे सरकारी अस्पताल के वेंटिलेटर
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर है केन्द्र का ध्यान
राजद सांसद ने कहा कि कोरोना महामरी में केंद्र सरकार का ध्यान सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर है. देश की जनता को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है. कोरोना के कारण लगातार लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. आंकड़े छुपाये जा रहे हैं. श्मशान-कब्रिस्तान एवं अस्पताल के आंकड़ों में जमीन आसमान का फर्क है. UP से लेकर बिहार तक नदियों में कोरोना मरीजों की लाशें तैर रही हैं. कहें तो एक तरह से लाशें नहीं मोदी सरकार का तथाकथित सिस्टम तैर रहा है.
'वैक्सीन पर..अपना देख लो'
वहीं कोरोना टीकाकरण को लेकर राजद सांसद ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर भी मोदी सरकार राज्यों को बोल रही है की आप अपना अपना देख लो. ये कौन सा आत्मनिर्भरता का मॉडल लेकर आ गयी केंद्र सरकार? क्या सहकारी संघवाद का चरित्र यही है? इस देश ने कभी भी किसी महामारी से इस घटिया तरीके से लड़ाई नहीं लड़ी. यह बात इतिहास में दर्ज होगा की जब मोदी सरकार को अपनी प्राथमिकताएं तय करनी थी तो वह इधर उधर झांक रही थी.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
केंद्र सरकार से की अपील
मनोज झा ने केन्द्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि अभी भी नींद से जागिए और गलतियों को सुधारिए. अभी राज्यों को साथ लेकर चलने की जरूरत है.उन्होंने सेंट्रलाइज्ड प्रोक्योरमेंट करने की केन्द्र सरकार से अपील की है. साथ ही कहा है कि जिन राज्यों को जितनी वैक्सीन की जरुरत है, उतना दीजिए. सभी राज्यों को एक नजर से देखिये व एक जैसा संसाधन मुहैया कराइए. लोगों में हताशा एवं निराशा का माहौल है. यह दिखना चाहिए कि सरकार सरोकार पर चल रही है,अहंकार से नहीं.