पटना: जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने कुलियों की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखा है. चिराग पासवान ने पत्र के माध्यम से बताया कि जोनल रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत कुलियों के हित में काम करने वाले विभिन्न कुली संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मुलाकात कर भारत के समस्त कुलियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर समायोजित करवाने का अनुरोध किया है, ताकि वे अपना परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर सके.
यह भी पढ़ें: चिराग की बढ़ी BJP के साथ नजदीकियां, NDA में जाने के लगने लगे कयास
पीएम से सांसद ने किया आग्रह: सांसद ने बताया कि कुली संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने रेल मंत्रालय एवं भारत सरकार को लगातार पत्र लिखकर आग्रह किया. लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया गया. जिसके कारण कुली काफी दुखी है. लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने रेल मंत्री रहते हुए कुलियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे. उन्होंने रेल मंत्री बनने पर कुलियों के उत्थान के लिए रेलवे पास, वर्दी, मेडिकल आदि सुविधाएं दी थी.
चतुर्थ श्रेणी के पद पर समायोजित की मांग: चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि कुलियों की दयनीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके उत्थान के लिए उन्हें रेलवे में चतुर्थ क्षेणी के पद पर समायोजित किया जाए, ताकि उनको अपना और अपने परिवार का भरपोषण करने में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े।