ETV Bharat / state

पटना में सनकी शख्स ने मां-बेटी को जिंदा जलाया, लड़की की इलाज के दौरान मौत - जक्कनपुर थाना क्षेत्र

घरेलू कलह के कारण पटना में एक सनकी शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी को जिंदा जला दिया. आग में झुलसने के कारण बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

पटना में मां और बेटी को जिंदा जलाया
पटना में मां और बेटी को जिंदा जलाया
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 1:42 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एक सनकी शख्स ने मां-बेटी को जिंदा जला (Mother and daughter burnt alive in Patna) दिया. आग में झुलसने के कारण बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मां को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें: बीच सड़क युवती को जिंदा फूंका, लपटों के बीच घिरी देखकर राहगीरों के भी उड़े होश

पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया: दरअसल रामनाथ प्रसाद पिछले कई वर्षों से इलाके के ही बम जी के मकान में किरायेदार के रूप में रहा करता था. उसकी पत्नी अपने ही घर के मकान मालिक के यहां डाई का काम किया करती थी. बुधवार की सुबह रामनाथ में पारिवारिक विवाद के कारण अपने घर में किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दी. इस दौरान किचन का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिस कारण मौके पर मौजूद रामनाथ और उसकी पत्नी रूबी देवी के साथ उसकी बेटी सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई. बाद में इलाज के दौरान रामनाथ की बेटी सोनम की मौत हो गई.

बेटी की मौत, मां गंभीर: वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में गंभीर रूप से घायल रामनाथ उसकी पत्नी और उसकी बेटी को आनन-फानन में पटना के पीएमसीएच प्रारंभिक इलाज के लिए पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने रामनाथ की बेटी सोनम को मृत घोषित कर दिया. वहीं रामनाथ और उसकी पत्नी रूबी देवी का इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है.

पटना: राजधानी पटना में एक सनकी शख्स ने मां-बेटी को जिंदा जला (Mother and daughter burnt alive in Patna) दिया. आग में झुलसने के कारण बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मां को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें: बीच सड़क युवती को जिंदा फूंका, लपटों के बीच घिरी देखकर राहगीरों के भी उड़े होश

पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया: दरअसल रामनाथ प्रसाद पिछले कई वर्षों से इलाके के ही बम जी के मकान में किरायेदार के रूप में रहा करता था. उसकी पत्नी अपने ही घर के मकान मालिक के यहां डाई का काम किया करती थी. बुधवार की सुबह रामनाथ में पारिवारिक विवाद के कारण अपने घर में किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दी. इस दौरान किचन का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिस कारण मौके पर मौजूद रामनाथ और उसकी पत्नी रूबी देवी के साथ उसकी बेटी सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई. बाद में इलाज के दौरान रामनाथ की बेटी सोनम की मौत हो गई.

बेटी की मौत, मां गंभीर: वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में गंभीर रूप से घायल रामनाथ उसकी पत्नी और उसकी बेटी को आनन-फानन में पटना के पीएमसीएच प्रारंभिक इलाज के लिए पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने रामनाथ की बेटी सोनम को मृत घोषित कर दिया. वहीं रामनाथ और उसकी पत्नी रूबी देवी का इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.