पटना: बिहार में जुम्मे की आखिरी नमाज अदा की गई. पटना के स्टेशन स्थित जामा मस्जिद में भी अंतिम जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में नमाजी जुटे थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाजियों ने नमाज अदा की. इसी बीच पटना निवासी नमाजी रईस गजनवी ने यूपी माफिया के समर्थन में जमकर नारे लगाए. इस दौरान उनके साथ कुछ और लोग भी नारेबाजी करने लगे. अतीक अहमद की हत्या को लेकर रईस ने योगी सरकार और पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है. वहीं मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि किसी पागल की बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
पढ़ें- Bihar News: पटना में जुम्मे की नमाज के बाद 'अतीक अहमद अमर रहे' के लगे नारे
यूपी माफिया अतीक के पक्ष में पटना में लगे नारे: अतीक अहमद अमर रहे के नारे से मस्जिद के आस-पास का इलाका गूंज उठा. साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. करीब आधे घंटे तक नारेबाजी होती रही. वहीं रईस अहमद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं मरते दम तक अतीक अहमद को शहीद कहूंगा क्योंकि मोदी और यूपी सरकार ने योजना के तहत अतीक अहमद को मरवाया है. अतीक के हत्यारों को पुलिस सुरक्षा दे रही है.
"पुलिस के सामने ही पुलिस प्रोटेक्शन के साथ उसकी हत्या की गई और इस बयान पर मैं मरते दम तक कायम रहूंगा. योगी सरकार के द्वारा गोली मारकर हत्या करवाई गई. अगर अतीक अहमद पर आपराधिक मामले थे, वह माफिया था तो उसका फैसला कोर्ट को करना है. कोई अपराधी होगा तो क्या उसे गोली मार दिया जाएगा."- रईस गजनवी, अतीक के पक्ष में नारेबाजी करने वाला शख्स
'मस्जिद कमेटी नहीं करता समर्थन': हालांकि रईस गजनवी के बयान को लेकर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष फैजल इमाम ने कहा कि मेरे संज्ञान में भी मामला आया है. एक आदमी के चलते ऐसे मामलों को तूल नहीं देना चाहिए. मीडिया खामखां उसको हीरो बना रही है. मैं मस्जिद कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते इस बात को दरकिनार करता हूं. कमेटी की तरफ से ना तो ऐसा कोई बयान आया है ना मामला ही. हम ऐसी बातों का बिल्कुल समर्थन नहीं करते हैं.
"हम उम्मीद करते हैं कि इस आदमी (रईस गजनवी) को सदबुद्धि आए. हम एक आदमी की बात को लेकर नहीं चलेंगे. नारेबाजी का वीडियो देख लीजिए, अकेला वो ही जिंदाबाद कर रहा है. इस वीडियो पर हमने संज्ञान लिया है. एक आदमी अगर चना भाड़ रहा है, ढोल बजा रहा है तो उसे बजाने दें."- फैजल इमाम, मस्जिद कमेटी अध्यक्ष