पटना: राजधानी के पार्क में अब सुबह-सुबह बिना शुल्क दिए मॉर्निंग वॉक के लिए भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे. विभाग ने इसको लेकर सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है और कहा है कि ऐसा करने से राजस्व की प्राप्ति होगी. अब तक अमूमन पटना के सभी पार्कों में टहलने वाले या व्यायाम करने वालों को फ्री में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध थी.
मॉर्निंग वॉकर को मायूस करने वाली खबर
मॉर्निंग वॉकर सुबह 5 बजे से 9 बजे तक पार्क में टहलते या व्यायाम करते नजर आते थे. वहीं, 10 बजे से पार्क आम आदमी के लिए खुलता था और प्रवेश के लिए शुल्क लिए जाते थे. लेकिन अब वन विभाग ने मॉर्निंग वॉकर को भी पास बनाने की बात कही है और ये प्रस्ताव भी सरकार को भेज दिया है. निश्चित तौर पर यह मॉर्निंग वॉकर को मायूस करने वाली खबर है.
वन विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव
जानकारी के अनुसार वन विभाग ने पटना के पार्कों में सुबह टहलने जाने वालों के लिए अलग-अलग पार्कों के अलग-अलग शुल्क तय करने का सुझाव दिया है. वहीं, बड़े पार्कों के पास का मासिक दर 250 रुपये तय करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है. वन विभाग ने अपना प्रस्ताव सरकार को दे दिया है और कई कारण भी प्रस्ताव को लेकर दिया है. अगर सरकार ने वन विभाग का प्रस्ताव में स्वीकार कर लिया तो 1 अप्रैल से पटना के सभी पार्कों में ये व्यवस्था लागू हो जाएगी. वैसे ऐसी व्यवस्था पटना जू में लागू है. वहां मॉर्निंग वॉकर्स को शुल्क चुकाने के बाद ही टहलने के लिए प्रवेश दिया जाता है.