ETV Bharat / state

मसौढ़ी में 50 से ज्यादा सुअरों की मौत, मनुष्यों में संक्रमण की आशंका से डरे लोग - etv bharat

मसौढ़ी प्रखंड के चरमा मुसहरी में 50 से ज्यादा सुअरों की मौत से लोग दहशत (death of pigs due to unknown disease) में हैं. गांव वालों का आरोप है कि अभी तक प्रशासन की टीम ने कोई निरीक्षण नहीं किया. वहीं पशु चिकित्सा पदाधिकारी का कहना है कि पीड़ितों को लाभ दिलाने की प्रक्रिया की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर-

मसौढ़ी में 50 से ज्यादा सुअरों की मौत
मसौढ़ी में 50 से ज्यादा सुअरों की मौत
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 3:52 PM IST

पटना (मसौढ़ी)- राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रखंड में 50 से ज्यादा सुअरों की मौत (50 pig died in Masaurh) हो गई. इलाके में अज्ञात बीमारी की आशंका से सुअर पालक सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि कहीं ऐसा ना हो कि सुअरों का संक्रमण इंसानों को संक्रमित कर नुकसान ना पहुंचाने लगे. इस वजह से चरामा मुसहरी के लोग डरे सहमे हैं. इलाके के लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं जानवरों से बीमारी इंसानों में ना फैल जाए.

ये भी पढ़ें- बिहार का ऐसा गांव जहां हर परिवार के पास है अपना तालाब, जानें वजह

दरअसल, मसौढ़ी की चरमा मुसहरी में तकरीबन डेढ़ सौ महादलित परिवार रहते हैं. वहां पर इन दिनों अज्ञात बीमारी की चपेट में 50 से अधिक सूअर की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर एक तरफ जहां रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. वहीं किसी अज्ञात बीमारी के संक्रमण के फैलाव के डर से पूरे गांव में दहशत का माहौल पनप रहा है. पशुपालन विभाग से पीड़ितों ने जांच की मांग करते हुए सरकारी लाभ और मुआवजा की मांग की गुहार लगाई है.


'हमारा 10 सुअर मर गया है. डर है कि आदमियों में ये बीमारी ना फैल जाए. हमने मरे सुअरों को जमीन में दफन कर दिया है. चार घरों के सुअर को मिलाकर 50 से ज्यादा सुअरों की अब तक मौत हो चुकी है. अब तक ये देखने के लिए कोई पदाधिकारी उनकी बस्ती में नहीं आया'-चंद्रावती देवी, पीड़ित महिला

ये भी पढ़ें- क्या वजह है कि बिहार के इस गांव में प्याज-लहसुन खाने पर लगी है पाबंदी?

इस मामले में गांव वालों ने शिकायत की है कि इन मौत के बाद से अब तक प्रशासन का कोई भी अफसर इसे देखने जांचने नहीं पहुंचा है. वहीं, इस पूरे मामले में पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि एक टीम गठित कर दी गई है. बीमारी का पता लगाया जा रहा है. उन सभी पीड़ित परिवारों को सूची बनाकर सरकारी लाभ देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं.

'चरमा मुसहरी में अज्ञात बीमारी से सुअरों की मौत की जानकारी मिली है, एक टीम गठित कर चरमा गांव में मेडिकल टीम भेजी गई है, बीमारी की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवारों की सूची बनाकर उन्हें सरकारी लाभ देने की प्रक्रिया की जा रही हैं.'- साजिद प्रवेश, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, मसौढ़ी


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना (मसौढ़ी)- राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रखंड में 50 से ज्यादा सुअरों की मौत (50 pig died in Masaurh) हो गई. इलाके में अज्ञात बीमारी की आशंका से सुअर पालक सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि कहीं ऐसा ना हो कि सुअरों का संक्रमण इंसानों को संक्रमित कर नुकसान ना पहुंचाने लगे. इस वजह से चरामा मुसहरी के लोग डरे सहमे हैं. इलाके के लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं जानवरों से बीमारी इंसानों में ना फैल जाए.

ये भी पढ़ें- बिहार का ऐसा गांव जहां हर परिवार के पास है अपना तालाब, जानें वजह

दरअसल, मसौढ़ी की चरमा मुसहरी में तकरीबन डेढ़ सौ महादलित परिवार रहते हैं. वहां पर इन दिनों अज्ञात बीमारी की चपेट में 50 से अधिक सूअर की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर एक तरफ जहां रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. वहीं किसी अज्ञात बीमारी के संक्रमण के फैलाव के डर से पूरे गांव में दहशत का माहौल पनप रहा है. पशुपालन विभाग से पीड़ितों ने जांच की मांग करते हुए सरकारी लाभ और मुआवजा की मांग की गुहार लगाई है.


'हमारा 10 सुअर मर गया है. डर है कि आदमियों में ये बीमारी ना फैल जाए. हमने मरे सुअरों को जमीन में दफन कर दिया है. चार घरों के सुअर को मिलाकर 50 से ज्यादा सुअरों की अब तक मौत हो चुकी है. अब तक ये देखने के लिए कोई पदाधिकारी उनकी बस्ती में नहीं आया'-चंद्रावती देवी, पीड़ित महिला

ये भी पढ़ें- क्या वजह है कि बिहार के इस गांव में प्याज-लहसुन खाने पर लगी है पाबंदी?

इस मामले में गांव वालों ने शिकायत की है कि इन मौत के बाद से अब तक प्रशासन का कोई भी अफसर इसे देखने जांचने नहीं पहुंचा है. वहीं, इस पूरे मामले में पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि एक टीम गठित कर दी गई है. बीमारी का पता लगाया जा रहा है. उन सभी पीड़ित परिवारों को सूची बनाकर सरकारी लाभ देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं.

'चरमा मुसहरी में अज्ञात बीमारी से सुअरों की मौत की जानकारी मिली है, एक टीम गठित कर चरमा गांव में मेडिकल टीम भेजी गई है, बीमारी की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवारों की सूची बनाकर उन्हें सरकारी लाभ देने की प्रक्रिया की जा रही हैं.'- साजिद प्रवेश, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, मसौढ़ी


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.