पटना: पथ निर्माण विभाग की ओर से राज्य की 10 प्रमुख सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य का आदेश जारी कर दिया गया है. 5 जिले की इन सड़कों के लिए 132.65 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. स्वीकृत की गई योजनाओं का काम 6 महीने से लेकर 18 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य निर्धरित किया गया है.
इन जिलों में होगा कार्य
बता दें की पथ निर्माण विभाग की ओर से जिन 5 जिलों की योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत की गई है उसमें से नवादा, भोजपुर, समस्तीपुर, रोहतास और शेखपुरा जिला शामिल हैं.
इतनी राशि हुई है स्वीकृत
नवादा जिले की 5 योजनाओं के लिए 55.67 करोड़ की राशि हुई स्वीकृत.
भोजपुर जिले की 2 योजनाओं के लिए 16.96 करोड़ की राशि.
समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर हथौड़ी रोड के लिए 35.06 करोड़ की राशि आवंटित.
रोहतास जिले में बेलारी से शीशा नगर मोड़ पथ के लिए 16.06 करोड़ की राशि आवंटित.
वहीं, शेखपुरा जिले में बिहारशरीफ बरबीघा मोकामा सेक्शन पथ के लिए 8.82 करोड़ की राशि से सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य किया जाना है. विभाग ने योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है.