पटनाः राजधानी में लॉकडाउन के दौरान कॉलेजों में एडमिशन का दौर शुरू हो गया है. लेकिन इस एडमिशन के दौरान कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं, छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली कर रहा रहा है.
![कॉलेज में मौजूद छात्राएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8487600_816_8487600_1597907354792.png)
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं है ख्याल
दरअसल पटनासिटी के आरपीएम कॉलेज में एडमिशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. कॉलेज में जमा भीड़ को देखकर ही अंदाजा लगया जा सकता है कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः दानापुरः गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि, डरे हुए हैं दियारा इलाके के लोग
छात्राओं में काफी आक्रोश
वहीं दूसरी तरफ कॉलेज प्रशासन पर छात्रों का आरोप है कि एडमिशन मैं अवैध वसूली की जा रही है. जिससे छात्राओं में काफी आक्रोश है. पटना सिटी के रामेश्वर दास पन्नालाल महाविद्यालय में मौजूद छात्राओं ने बताया कि एडमिशन के नाम पर अवैध तरीके से पैसे लिए जा रहे हैं. जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.