पटना: बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र इस बार काफी छोटा होगा. ये सत्र 3 अगस्त से 6 अगस्त तक ही चलेगा. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विधान परिषद और विधानसभा का स्थान बदल सकता है.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर चल रहा मंथन
विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और संसदीय कार्य मंत्री सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मंथन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार विधानसभा की कार्यवाही विस्तारित भवन में बनाए गए सेंट्रल हॉल में संचालित हो सकती है. सेंट्रल हॉल में अब तक विधानसभा और विधान परिषद दोनों की संयुक्त बैठक हुई है, लेकिन इस बार नया फैसला हो सकता है.
ऐतिहासिक होगा फैसला
वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही विधानसभा में संचालित की जा सकती है. सीएम नीतीश कुमार से सहमति मिलने के बाद इस पर मुहर लगेगी. विधान परिषद में सदस्यों की संख्या 75 है, लेकिन 25 सीट खाली पड़ा है. इस तरह फिलहाल 55 सदस्य विधान परिषद में है.
243 सदस्यों वाले विधानसभा की कार्यवाही सेंट्रल हॉल में संचालित होता है तो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पर्याप्त जगह रहेगा और विधान परिषद की कार्यवाही विधानसभा में चलता है, जिसकी क्षमता 325 सदस्यों तक के लिए है तो सोशल डिस्टेंसिंग की कोई समस्या नहीं रह जाएगी. बिहार विधानमंडल के इतिहास में यदि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ऐसा फैसला किया जाता है तो ऐतिहासिक होगा.