पटना: राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. पांच चरण के मतदान समाप्त हो गए हैं. छठे चरण में आज सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है. राज्य के 38 जिलों में से 37 जिलों के 57 प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे में वोटिंग (Voting) हो रहा है. शुरुआती में कई प्रखंड के कई बूथों से निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ईवीएम और बायोमेट्रिक में समस्या आ रही है, जिसे कंट्रोल रूम के द्वारा वहां के अधिकारी को सूचना देकर ठीक करा दिया गया. फिलहाल सभी जगहों पर मतदान सुचारू रूप से जारी है.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव का छठा चरण, मसौढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
पंचायत चुनाव के छटे चरण में सबसे खास बात यह है कि इस चरण की मतगणना 13 और 14 नवंबर को होगी. पहले चरण से लकर पांचवे चरण तक मतगणना का कार्य वोटिंग के दो दिन बाद ही हो गई थी लेकिन इस चरण की मतगणना की प्रक्रिया दस दिन बाद कराया जाएगा. दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग 13 और 14 नवंबर को मतगणना का कार्य कराएगी.
छठे चरण में 26 हजार 200 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. इस चरण में 93,586 प्रत्याशी मैदान में है और 3540 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. चुनाव के छठे चरण में 35 लाख 24 हजार 285 पुरुष मतदाता है और 31 लाख 76 हजार 80 महिला मतदाता है. 212 अन्य मतदाता भी हैं. कुल मिलाकर 67 लाख 577 मतदाता 93,586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
आज प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा और 10 दिन इंतजार करने के बाद उनके भाग्य का फैसला होगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो पंचायत चुनाव इस बार नए-नए टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके कराया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से बोगस वोटिंग को रोकने के लिए बायोमेट्रिक का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं ओसीआर टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके मतगणना कराया जा रहा है. बायोमेट्रिक काफी हद तक बोगस वोटिंग को रोकने में सफल दिख रहा है. वहीं ओसीआर टेक्नोलॉजी से भी मतगणना में पारदर्शिता आ रही है.
ये भी पढ़ें: आज पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान, 37 जिलों के 57 प्रखंड में डाले जाएंगे वोट
राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से बने कंट्रोल रूम से लगातार चुनाव का मॉनिटरिंग किया जा रहा है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों से लाइव वेबकास्टिंग भी कराई जा रही है. कहीं किसी प्रकार के कोई शिकायत मिलने पर कंट्रोल रुम के माध्यम से निष्पादन भी किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के द्वारा 1800 34 57243 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. राज्य के किसी भी नागरिक को पंचायत चुनाव से संबंधित किसी प्रकार का कोई जानकारी प्राप्त करना हो या कोई शिकायत सुझाव देना हो तो इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके दे सकते हैं.