पटनाः राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र से इंसानियत तो शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग किशोरी के साथ सात मनचले युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म
अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर ले जाकर सात मनचले युवकों ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.
आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने पीड़िता के लिखित बयान पर सात आरोपियों पर केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.