ETV Bharat / state

कोलकाता से आई डांसर के साथ पटना में छेड़छाड़, बीच सड़क पर फाड़े कपड़े - etv bharat news

पटना (Crime In Patna) में कोलकाता से एक शादी समारोह में डांस करने आईं नर्तकियों के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ की गई. विरोध करने पर इन लड़कियों के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें तीन डांसर जख्मी हो गईं. खबर में पढ़ें क्या है पूरा मामला....

नर्तकियों के साथ छेड़छाड़
नर्तकियों के साथ छेड़छाड़
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 10:39 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शादी समारोह में डांस करने आई नर्तकियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. जहां कुछ यवकों ने तीन लड़कियों के साथ पहले तो छेड़छाड़ (Molestation With Female Dancer In Patna) की, फिर विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. घटना में तीनों डांसर घायल हो गईं, जिन्हें बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में डांस को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता से आईं थी सभी डांसरः बताया जाता है कि धनरुआ थाना क्षेत्र (Dhanrua Police Station) के भाईपुर गांव में गोविंद प्रसाद के घर पुनपुन के पोठही से बारात आई थी. बरात में पश्चिम बंगाल (कोलकाता) से छह नर्तकियों को डांस करने के लिए बुलाया गया था. सोमवार देर रात तक डांस कार्यक्रम के दौरान मंझोली गांव के दर्जनों युवक वहां मौजूद थे और डांसर पर पैसा लुटा रहे थे. इसी दौरान भीड़ ज्यादा होने के कारण स्टेज से सभी लड़कों को उतार दिया गया. स्टेज से उतारे जाने पर कुछ युवक भड़क गए और हो हंगामा भी किया.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में भी डांसरों के ठुमकों पर नहीं लग रहा ब्रेक, रातभर चली पार्टी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

वहीं, मंगलवार की सुबह चार बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी नर्तकियां कार से पटना की ओर जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में धनरुआ-नदपुरा सड़क के वेटनरी खेल मैदान के पास कुछ बाइक सवार युवकों ने उनकी कार को रोकवा दिया. इसके बाद उन्होंने नर्तकियों के साथ छेड़खानी की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए. विरोध करने पर लड़कियों के साथ मारपीट भी की गई. साथ ही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मारपीट में तीन नर्तकियां का सिर फट गया. शोर मचाने पर जब ग्रामीणों वहां पहुंचे तो युवक भागने लगे. इसी बीाच भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.

इधर, मारपीट की जानकारी मिलते ही बारात पक्ष के लोग निजी अस्पताल पहुंच गए. कुछ देर बाद लड़की पक्ष के लोग भी पहुंच गए. दोनों पक्ष के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से नर्तकी व तीन युवकों को हिरासत में ले लिया. कोलकाता की रहने वाली नर्तकियों ने थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थानेदार दीनानाथ सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शादी समारोह में डांस करने आई नर्तकियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. जहां कुछ यवकों ने तीन लड़कियों के साथ पहले तो छेड़छाड़ (Molestation With Female Dancer In Patna) की, फिर विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. घटना में तीनों डांसर घायल हो गईं, जिन्हें बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में डांस को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की मौत

कोलकाता से आईं थी सभी डांसरः बताया जाता है कि धनरुआ थाना क्षेत्र (Dhanrua Police Station) के भाईपुर गांव में गोविंद प्रसाद के घर पुनपुन के पोठही से बारात आई थी. बरात में पश्चिम बंगाल (कोलकाता) से छह नर्तकियों को डांस करने के लिए बुलाया गया था. सोमवार देर रात तक डांस कार्यक्रम के दौरान मंझोली गांव के दर्जनों युवक वहां मौजूद थे और डांसर पर पैसा लुटा रहे थे. इसी दौरान भीड़ ज्यादा होने के कारण स्टेज से सभी लड़कों को उतार दिया गया. स्टेज से उतारे जाने पर कुछ युवक भड़क गए और हो हंगामा भी किया.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में भी डांसरों के ठुमकों पर नहीं लग रहा ब्रेक, रातभर चली पार्टी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

वहीं, मंगलवार की सुबह चार बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी नर्तकियां कार से पटना की ओर जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में धनरुआ-नदपुरा सड़क के वेटनरी खेल मैदान के पास कुछ बाइक सवार युवकों ने उनकी कार को रोकवा दिया. इसके बाद उन्होंने नर्तकियों के साथ छेड़खानी की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए. विरोध करने पर लड़कियों के साथ मारपीट भी की गई. साथ ही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मारपीट में तीन नर्तकियां का सिर फट गया. शोर मचाने पर जब ग्रामीणों वहां पहुंचे तो युवक भागने लगे. इसी बीाच भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.

इधर, मारपीट की जानकारी मिलते ही बारात पक्ष के लोग निजी अस्पताल पहुंच गए. कुछ देर बाद लड़की पक्ष के लोग भी पहुंच गए. दोनों पक्ष के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से नर्तकी व तीन युवकों को हिरासत में ले लिया. कोलकाता की रहने वाली नर्तकियों ने थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थानेदार दीनानाथ सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.