नई दिल्ली/ दरभंगा: दिल्ली की मोहन गार्डन थाना पुलिस ने कठिन प्रयासों के बाद लड़की को बिहार से सुरक्षित बरामद किया और परिजनों को सौंपा. जिससे परिवार की खुशियां लौटी.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, एक महिला ने मोहन गार्डन थाना में अपनी बेटी के किडनैप होने का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद एएसआई शैलेंद्र की टीम को खोजबीन की जिम्मेदारी सौंपी गई. जब पुलिस टीम ने लड़की की खोजबीन शुरू की तो उन्हें पता लगा कि लड़की अपने पड़ोस में रहने वाली राजदुलारी नाम की लड़की से मिली थी. वह लड़की भी अपने घर से गायब है.
अपनी इच्छा से दरभंगा जिले में रहने गई थी लड़की
पूछताछ में सामने आया कि राजदुलारी बिहार के दरभंगा जिले के हिलवाड़ा गांव चली गई है. जब उससे संपर्क किया गया तो राजदुलारी ने पुलिस को बताया कि लापता लड़की उसके साथ है. इसके बाद एएसआई शैलेंद्र ने राजदुलारी की रिश्तेदार से बात की, जिससे उन्हें पता लगा कि लड़की अपनी इच्छा से बिहार चली आई थी और किसी ने उसे किडनैप नहीं किया है. इसके बाद पुलिस टीम ने लड़की को बरामद कर लिया और उसे उसके माता-पिता को वापस सौंप दिया गया.