पटना: राजद के दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) ने अपने पिता की पसंद की हुई बहू से 11 अक्टूबर को निकाह कर लिया. अब आज ओसामा शहाब की बारात जीरादेई प्रखंड के चांदपाली जाएगी. जिसमें परिवार के अलावा कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें - 'चांदपाली की शहजादी' से हुआ ओसामा का निकाह, शहाबुद्दीन ने पसंद की थी डॉक्टर बहू
इससे पहले सोमवार को सिवान के प्रतापपुर गांव से करीब 300 गाड़ियों की बारात तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलुम मदरसा पहुंची, जहां दोनों ने एक दूसरे को कबूल कर लिया. मदरसे के मौलाना मुफ़्ती महफुजूर्रहमान साहब ने निकाह की रस्म पूरी कराई. ओसामा की शादी सिवान के जीरादेई के चांदपाली के रहने वाले रिश्तेदार मोहम्मद आफताब की डॉक्टर बेटी आयशा से हुई है. जो ओसामा शहाब के पिता दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खास दोस्तों में से हैं.
दरअसल, मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपने बेटे ओसामा शहाब की शादी अपने दोस्त मोहम्मद आफताब की पुत्री आयशा के साथ बहुत पहले ही तय कर दी थी. उनके निधन के बाद ओसामा ने अपने पिता के द्वारा पसंद की गई बहू से ही शादी रचाई. ओसामा शहाब के होने वाले ससुर मो. आफताब आलम दुबई में एक बैंक के मैनेजर हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटा और एक बेटी डॉक्टर है. आयशा ने लखनऊ AMU से डॉक्टरी की पढ़ाई की है.
बता दें कि ओसामा की शादी के दिन ही उनकी बहन और शहाबुद्दीन की डॉक्टर पुत्री हेरा का भी निकाह हुआ. डॉ. हेरा शहाब की शादी भी अगले महीने 15 नवंबर को होने वाली है. इसी दिन ओसमा का रिसेप्शन भी होगा. मोतिहारी के रहने वाले सैयद मो. शादमान से उनका निकाह हुआ. शादमान ने भी लखनऊ से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. शादमान के पिता सैयद इफ्तेखार अहमद खानदानी रईस और जमींदार हैं. मोतिहारी जिले में वे काफी पहचाने जाते हैं.
बता दें कि 11 अक्टूबर को निकाह के दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से 4:30 के करीब सिवान के प्रतापपुर स्थित उनके पैतृक घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने ओसामा से मुलाकात की. उसके बाद सभी लोगों के साथ तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलूम मदरसा पहुंचे. तेजस्वी निकाह के दौरान ओसामा के साथ उनके बगल में बैठे रहे. करीब डेढ़ घंटे तक वे ओसामा के साथ ही रहे. तेजस्वी यादव ने निकाह का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ओसामा से गले मिलकर मुबारकबाद दी.
तेजस्वी के अलावा निकाह में नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इमाम, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पाण्डेय, यूपी के मउ के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और सिवान राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम सहित अन्य नेता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें - शहाबुद्दीन के लाडले ओसामा का आज निकाह, तेजस्वी भी हुए शामिल