पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कमेटी का विस्तार करते हुए मोहम्मद फैयाज आलम को पटना पूर्वी का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है. इनको मनोनीत किए जाने पर पटना में काफी मजबूती आयेगी.
बता दें फैयाज आलम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से प्रभावित होकर राजद छोड़कर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लोजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:34:58:1599051898_bh-pat-06-faiyaz-alam-join-lojpa-7209154_02092020182050_0209f_1599051050_228.jpg)
पार्टी को मिलेगी मजबूती
लोजपा के प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट के तहत काफी युवा वर्ग के लोग प्रभावित होकर लगातार पार्टी जॉइन कर रहे हैं. इन लोगों के पार्टी ज्वाइन करने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी.
कई नेता रहे मौजूद
इनके मनोनयन के समय पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी और प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रदेश अशरफ अंसारी ने उन्हें मनोनयन पत्र दिया. उनके मनोनयन होने पर कार्यालय प्रभारी समेत कई कार्यकर्ता और नेता गण मौजूद रहे. अशरफ अंसारी का मानना है कि फैयाज आलम के पार्टी ज्वाइन करने से काफी मजबूती मिलेगी.