पटना: दरभंगा और पुणे के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के समय में संशोधन किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन के समय में संशोधन किया गया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले 139 डायल करके और भारतीय रेल की वेबसाइट पर गाड़ी के संचालन समय की जानकारी प्राप्त कर लें.
स्पेशल ट्रेन के समय में संशोधन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 01033 पुणे दरभंगा सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 30 दिसंबर तक हर बुधवार को पुणे से 4:15 बजे चलकर दरभंगा 6:40 बजे पहुंचेगी. 01034 दरभंगा पुणे सप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 1 जनवरी तक हर शुक्रवार को दरभंगा से 4:45 बजे प्रस्थान कर लहेरियासराय के रास्ते होते हुए 7:20 बजे पुणे पहुंचेगी. वहीं, आनंद विहार टर्मिनस- रक्सौल के मध्य विशेष गाड़ियों का परिचालन होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार टर्मिनस रक्सौल के मध्य पूर्णता आरक्षित 3 जोड़ी विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा. 04008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 दिसंबर 2020 से अगले आदेश तक हर मंगलवार और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से 4:30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से होते हुए रक्सौल 21:50 बजे पहुंचेगी.
विशेष गाड़ियों का परिचालन
04007 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 दिसंबर 2020 से अगले आदेश तक हर बुधवार और शुक्रवार को रक्सौल से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी. यह दूसरे दिन बैरगनिया से होते हुए 4:45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. साथ ही इस विशेष गाड़ी में एसएल आरडी के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे. 04016 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल दीसप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 दिसंबर 2020 से अगले आदेश तक हर शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से 4:30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से होते हुए रक्सौल 21:10 बजे पहुंचेगी.
23 कोच की होगी तैनाती
04015 रक्सौल- आनंद विहार टर्मिनल दीसप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 दिसंबर से अगले आदेश तक हर मंगलवार और रविवार को रक्सौल से 22:55 बजे प्रस्थान कर 4:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. साथ ही इस विशेष गाड़ी में एसएलआरडी के दो साधारण श्रेणी के 6 शयनयान का 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की एक को सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे. 04018 आनंद विहार टर्मिनस रक्सौल सप्ताहिक विशेष गाड़ी 16 दिसंबर 2020 से अगले आदेश तक हर बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से 16:30 बजे प्रस्थान कर 21:50 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
सप्ताहिक विशेष गाड़ी
वहीं, 04017 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 दिसंबर 2020 से अगले आदेश तक हर गुरुवार को रक्सौल से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी. यह दूसरे दिन सीतामढ़ी होते हुए 4:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण श्रेणी के 6, शयनयान के 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.