पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. मसौढ़ी में भी प्रथम चरण में ही 28 अक्टूबर को मतदान होगा. इसलिए मतदान कर्मियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें ट्रेनर ईवीएम सीलिंग, वीवीपैट, सीयू और बीयू सहित कई जानकारी देंगे.
प्रशिक्षण के पहले दिन मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट सेट करने, मॉक पोल करने और निर्धारित समय पर पोल शुरू करने के अलावा कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई अन्य जानकारी दी गई. ये प्रशिक्षण कार्यक्रम मसौढ़ी स्थित गिरजा कुंवर हाई स्कूल में बने वज्रगृह में आयोजित की गई. जहां ईवीएम सीलिंग और वीवीपैट से संबंधित तकनीकी जानकारी सभी पोलिंग पदाधिकारी को दी गई.
कई पदाधिकारी रहे मौजूद
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 शिफ्टों में चलेगा. वहीं, मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 511 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसको लेकर बुथ के हिसाब से ईवीएम और वीवीपैट के अलावा कुल मतदान केंद्र का 25 फीसदी ईवीएम चुनाव आयोग की ओर से मसौढ़ी विधानसभा में चुनाव के लिए भेजा गया है. आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी इंजीनियर, शिक्षक, अनुमंडल कर्मचारी, सभी विभागों के पदाधिकारी, सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक, एसडीएम और डीएसपी मौजूद रहे.