पटना: बिहारी की राजधानी पटना में एक मोबाइल स्नैचर युवक से मोबाइल छीन कर भाग रहा था. इसी दौरान युवक ने बदमाश की बाइक पकड़ ली और वह लड़खड़ाकर नाले में गिर गया. इसके बाद वह वहां से किसी तरह निकलकर भागने में सफल रहा. उसकी बाइक नाले में ही पड़ी हुई है. यह घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के आनंद विहार काॅलोनी स्थित मनोकामना मंदिर के पास की है.
ये भी पढ़ें: मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा
24 घंटे से नाले में पड़ी है बाइक: 24 घंटे बाद भी पुलिस ने बाइक को नाले से नहीं निकाला है, न ही बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की है. बाइक सवार स्नैचर ने बुधवार को ही पैदल जा रहा एक युवक से मोबाइ0ल छीनने की कोशिश की थी. युवक ने बाइक को पकड़ा तो बाइक चला रहा बदमाश लड़खड़ा कर नाले में गिर पड़ा. स्नैचर नाले से निकल कर किसी तरह भागने में तो सफल हो गया. परंतु उसकी बाइक और उसकी चप्पल नाले में ही छूट गई.
पुलिस ने जब्त नहीं की बाइक: पुलिस बुधवार को आई और आसपास के लोगों से पूछताछ की. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बतलाया कि यह बाइक चेन स्नैचर की है. सब कुछ जानने के बाद भी पुलिस 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बाइक उसी तरह नाले से निकाल कर छानबीन करना उचित नहीं समझा. पुलिस चाहती तो बाइक को जब्त कर बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इसके मालिक का भी पता लगा सकती थी और अपराधियों तक पहुंच सकती थी. पुलिस ने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया. स्थानीय निवासी अरुण कुमार बताया कि 24 घंटे से स्नैचर का बाइक नाले में पड़ा है लेकिन इसको ले जाने वाला कोई नही हैं.
"24 घंटे से स्नैचर का बाइक नाले में पड़ा है लेकिन इसको ले जाने वाला कोई नहीं है. पुलिस ने भी अभी तक इसकी सुध नहीं ली है" - अरुण कुमार, स्थानीय