पटना: राजधानी पटना के मनेर थानाक्षेत्र के शेरपुर बाजार में देर रात बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग ( family demanded arrest of the criminals) करने लगे. मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के ब्रह्मचारी पोखर हीराटोला के ललित राय के पुत्र निराला कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ेः पटना में दोस्त ने चाकू गोदकर की थी पिंटू की हत्या, गर्लफ्रेंड से मजाक बनी मौत की वजह
दुकान में घुसकर मारी गोलीः मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल दुकानदार अपने दुकान में बैठकर मोबाइल बेच रहा था. इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार चार की संख्या में अपराधी दुकान पहुंचे और मोबाइल दुकानदार निराला कुमार को ताबड़तोड़ चार गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. हत्या की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
लोगों ने एनएच किया जामः घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटी गई. हत्या से आक्रोशित परिजनों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रखकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हालांकि हत्या का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
"देर रात मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर बाजार में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और फरार बाइक सवार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. हालांकि युवक की हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिजनों के तरफ से कोई लिखित आवेदन थाने में अभी तक नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी"- राजीव रंजन, थानाध्यक्ष, मनेर
पढ़ेः डबल मर्डर से दहला पटना, लूट के दौरान मां-बेटी की हत्या