ETV Bharat / state

जेल से छूटने के बाद पहली बार बिहटा पहुंचे MLC रीतलाल यादव, बोले- 'जनता चाहती है बदलाव' - bihta

निर्दलीय एमएलसी रीतलाल यादव जेल से छूटने के बाद पहली बार बिहटा प्रखंड के अल्हनपुरा और शिवशक्ति स्थान पहुंचे. जहां उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दानापुर की जनता बदलाव चाहती है. इसीलिए कोई पार्टी टिकट दे या ना दे, चुनाव लड़ूंगा.

MLC Reetlal Yadav said that Public wants change
MLC Reetlal Yadav said that Public wants change
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 7:42 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में निर्दलीय एमएलसी रीतलाल यादव जेल से छूटने के बाद पहली बार बिहटा प्रखंड के अल्हनपुरा और शिवशक्ति स्थान पहुंचे. जहां पर उनके समर्थक और चाहने वाले लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया.

अल्हनपुरा गांव पहुंचने पर रीतलाल यादव ने दो सप्ताह पहले कोरोना के कारण मौत हुए शख्स के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं, शिवशक्ति नगर के रहने वाले अभिषेक सिंह के परिवार में एक साथ 6 लोगों की मौत कुछ दिनों पहले झारखंड के दुमका में सड़क हादसे में हो गई थी. इस पीड़ित परिवार से भी रीतलाल यादव ने मुलाकात की और हर संभव मदद करने की बात कही. दोनों ही घटनाओं पर उन्होंने शोक व्यक्त किया.

MLC Reetlal Yadav said that Public wants change
पीड़ित के परिजनों से मुलाकात

'जनता चाहती है बदलाव'
विधानसभा चुनाव को लेकर एमएलसी रीतलाल यादव ने कहा कि चुनाव की तैयारी पूरी है और हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है कि कोई दल हमें टिकट दे या ना दें. हमें तो बस अपनी जनता और चाहने वालों पर भरोसा है. उन्हीं के दम पर दानापुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव में उतरूंगा और दानापुर की जनता चाहती है कि इस बार बदलाव चाहिए तो जरूर होगा.

पेश है रिपोर्ट

समर्थकों के साथ की बैठक
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिताजी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच काफी गहरा रिश्ता है, लेकिन उन दोनों के बीच में क्या हुआ और ना हुआ यह मुझे नहीं पता. अगर आरजेडी मुझे टिकट देती है तो चुनाव लड़ूंगा, लेकिन अगर नहीं भी देती है तब भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस बार दानापुर विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा. इसके बाद एमएलसी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर चर्चा की.

MLC Reetlal Yadav said that Public wants change
कार्यकर्याओं और समर्थकों के साथ की बैठक

जेल से ही चुनाव लड़ने का बनाया मन
बता दें कि निर्दलीय एमएलसी रीतलाल यादव पिछले कई सालों से जेल में बंद थे. वो कुछ ही दिनों पहले जेल से बाहर निकले हैं. जेल में रहने के दौरान ही वो निर्दलीय एमएलसी का चुनाव भी लड़ चुके हैं और वर्तमान में निर्दलीय एमएलसी भी हैं. वहीं, जेल से बाहर निकलने के बाद से दानापुर विधानसभा से इस बार चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में निर्दलीय एमएलसी रीतलाल यादव जेल से छूटने के बाद पहली बार बिहटा प्रखंड के अल्हनपुरा और शिवशक्ति स्थान पहुंचे. जहां पर उनके समर्थक और चाहने वाले लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया.

अल्हनपुरा गांव पहुंचने पर रीतलाल यादव ने दो सप्ताह पहले कोरोना के कारण मौत हुए शख्स के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं, शिवशक्ति नगर के रहने वाले अभिषेक सिंह के परिवार में एक साथ 6 लोगों की मौत कुछ दिनों पहले झारखंड के दुमका में सड़क हादसे में हो गई थी. इस पीड़ित परिवार से भी रीतलाल यादव ने मुलाकात की और हर संभव मदद करने की बात कही. दोनों ही घटनाओं पर उन्होंने शोक व्यक्त किया.

MLC Reetlal Yadav said that Public wants change
पीड़ित के परिजनों से मुलाकात

'जनता चाहती है बदलाव'
विधानसभा चुनाव को लेकर एमएलसी रीतलाल यादव ने कहा कि चुनाव की तैयारी पूरी है और हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है कि कोई दल हमें टिकट दे या ना दें. हमें तो बस अपनी जनता और चाहने वालों पर भरोसा है. उन्हीं के दम पर दानापुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव में उतरूंगा और दानापुर की जनता चाहती है कि इस बार बदलाव चाहिए तो जरूर होगा.

पेश है रिपोर्ट

समर्थकों के साथ की बैठक
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिताजी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच काफी गहरा रिश्ता है, लेकिन उन दोनों के बीच में क्या हुआ और ना हुआ यह मुझे नहीं पता. अगर आरजेडी मुझे टिकट देती है तो चुनाव लड़ूंगा, लेकिन अगर नहीं भी देती है तब भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस बार दानापुर विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा. इसके बाद एमएलसी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर चर्चा की.

MLC Reetlal Yadav said that Public wants change
कार्यकर्याओं और समर्थकों के साथ की बैठक

जेल से ही चुनाव लड़ने का बनाया मन
बता दें कि निर्दलीय एमएलसी रीतलाल यादव पिछले कई सालों से जेल में बंद थे. वो कुछ ही दिनों पहले जेल से बाहर निकले हैं. जेल में रहने के दौरान ही वो निर्दलीय एमएलसी का चुनाव भी लड़ चुके हैं और वर्तमान में निर्दलीय एमएलसी भी हैं. वहीं, जेल से बाहर निकलने के बाद से दानापुर विधानसभा से इस बार चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.