पटना: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और बिहार के जमुई (Jamui) जिले से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singh) को पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. श्रेयसी सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य बनाई गई हैं. श्रेयसी सिंह ने इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया है.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी MLA का JDU विधायक को जवाब, कहा- 'डिप्टी सीएम के लिए ना करें अमर्यादित भाषा का प्रयोग'
भाजयुमो (BJYM) के कार्यकारिणी के 10 सदस्यों की घोषणा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की सहमति से हुई है. विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी जो हमें दी गयी है, उसका निर्वहन करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि अब कोरोना संक्रमण का दौर भी खत्म होने के कागार पर है. साथ ही पूरा बिहार अनलॉक (Bihar Unlock-6) हो गया है.
ये भी पढ़ें: अपनी ही सरकार पर बरसीं BJP MLA श्रेयसी सिंह, जर्जर सड़कों को लेकर उठाये सवाल
श्रेयसी सिंह ने कहा कि भाजयुमो पूरे बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा सम्मेलन का आयोजन करेगी. इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रधानमंत्री के विचारधारा से अवगत कराया जाएगा. वहीं केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया जाएगा.
'जो भी मुझे राष्ट्रीय स्तर पर दिशा-निर्देश मिलेगा उसका पालन करेंगे. संगठन को पूरी मजबूती से बिहार और जमुई में खड़ा करने की कोशिश की जाएगी. संगठन को मजबूत करने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया जाएगा. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा और सिद्धांत को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे.' -श्रेयसी सिंह, बीजेपी विधायक