पटना: सुशासन में सब राम भरोसे हैं. जब सरकार में रहने वाले विधायक की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं तो आम लोगो का क्या सुनेंगे. यह कहना है भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा का. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं छोड़ा जायेगा.
पंचशील पथ के मुद्दे पर प्रदर्शन
कुम्हरार विधान सभा अंतर्गत कुम्हारारपार्क स्थित बिहार का एक मात्र स्कूल नेत्रहीन बालिका उच्च विद्यालय,पंचशील स्कूल और हजारों आबादी वाला जगह इस कुम्हरार पंचशील पथ से जाता है. लेकिन कुछ दबंग और स्थानीय अधिकारी की मिली भगत से पंचशील पथ को बंद करना चाह रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसे लेकर प्रदर्शन किया.
पंचशील नगर उत्थान सेवा समिति ने किया विरोध
कई बार लोग ने नवनिर्माण स्थल पर जानकारी लेने की कोशिश भी की . लेकिन कुछ दबंग धमकी देते हैं. तब स्थानीय लोगो ने पंचशील नगर उत्थान सेवा समिति की बैनर तले दर्जनों पीड़ितों ने उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत कई लोगों से मिले. सभी ने रास्ता देने की बात कही थी. लेकिन सवाल यह उठता है कि इस खाली भूखण्ड पर बन क्या रहा है.
यह भी पढ़ें- पटना: मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स परिसर में लगी आग, लाखों रुपये को हुआ नुकसान
दबंगों की दबंगई
अब दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाई और बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर दर्जनों बिजली पोल तोड़कर, लाइन कटवा दिया. अब हजारों लोग बिजली पानी के लिये तरस रहे हैं. तब जाकर पीड़ित लोग स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा से मिले.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
विधायक जनप्रतिनिधि होने के नाते पंचशील पथ पहुंचे तो उन्होंने संबंधित अधकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी उनसे बात करने की कोशिश नही की. तब विधायक झल्ला गये और सरकार और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ स्थानियो लोगो के साथ सरकार और स्थानीय प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.